Sports

Shahid Afridi reaction on Shaheen Shah Afridi to be pakistan cricket team captain or not | पाकिस्तान के कप्तान बनेंगे शाहीन अफरीदी? ससुरजी ने खोल दिया बड़ा राज



Shahid Afridi on Shaheen Shah Afridia, Pakistan Captain : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में एशिया कप (Asia Cup-2023) खेला. इस टूर्नामेंट में उसे शर्मनाक प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलनी पड़ी. श्रीलंका से हार के बाद पाकस्तानी टीम को सुपर-4 राउंड से ही बाहर होना पड़ा. इसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के कुछ फैसलों की आलोचना भी हुई. अब टीम के पेसर शाहीन शाह अफरीदी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शनएशिया कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रही. टीम टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड से ही बाहर हो गई और फाइनल का टिकट भी नहीं हासिल कर पाई. पाकिस्तान को भारत ने 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसके अलावा उसे श्रीलंका ने भी मात दी. अब खबरें हैं कि शादाब खान को टीम की उप-कप्तानी से हटाया जाएगा. शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का नया कप्तान बनाये जाने की भी खबरें हैं. इस पर पूर्व कप्तान और शाहीन अफरीदी के ससुरजी शाहिद अफरीदी ने जानकारी दी. 
‘मैंने नहीं की कोई सिफारिश’
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद अफरीदी ने साफ किया है कि उन्होंने शाहीन को टीम की कप्तानी दिए जाने को लेकर किसी तरह की सिफारिश नहीं की थी. एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से ये चलाया जा रहा है कि उन्होंने शाहीन को पाकिस्तान टीम की कप्तानी सौंपने की सिफारिश की थी. शाहीन ने बतौर कप्तान लाहौर कलंदर्स को 2 बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब दिलाया है. शाहिद ने कहा कि ये सब खबरें गलत हैं. 
कप्तानी से दूर रहें शाहीन
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसी खबरें क्यों चलाई जा रही हैं. मैं टीम और खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात रखता रहता हूं, लेकिन लोग इसका अपने तरीके से मतलब निकालते हैं. मैं एकमात्र व्यक्ति हूं, जो शाहीन को कप्तानी से दूर रखना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहीन अफरीदी को शादाब खान की जगह टीम का नया उप-कप्तान बनाया जा सकता है. शादाब एशिया कप में गेंद से कुछ कमाल नहीं कर सके और केवल 6 विकेट ले पाए.



Source link

You Missed

Additional 1.41 lakh houses approved under PMAY-U 2.0; over 10 lakh sanctioned under scheme so far
Top StoriesOct 16, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना-यू 2.0 के तहत 1.41 लाख अतिरिक्त घरों को मंजूरी, अब तक योजना के तहत 10 लाख से अधिक घरों को स्वीकृति मिली है

हाउसिंग फॉर ऑल के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने प्रधानमंत्री आवास योजना – यू 2.0 के कार्यान्वयन की…

IDF base holds ceremony marking second anniversary of Oct. 7 Hamas attack
WorldnewsOct 16, 2025

इज़राइली सेना के एक आधार पर 7 अक्टूबर के हामास हमले के दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर 2025। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले की दूसरी…

No conversation between PM Modi and US President recently
Top StoriesOct 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हाल ही में कोई बातचीत नहीं हुई।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को एक व्हाइट हाउस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा,…

Congress Leader Softens Stand on MNS, Says India Bloc Will Decide
Top StoriesOct 16, 2025

कांग्रेस नेता एमएनएस पर अपनी स्थिति में नरमी लाते हैं, कहते हैं कि भारत ब्लॉक का फैसला करेगा

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवार्धन सापकल ने महाविकास आघाडी (एमवीए) के विरोध में राज ठाकरे के नेतृत्व…

Scroll to Top