Shahid Afridi On Virat Kohli Retirement: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस हैं. अब उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को एक अनोखी सलाह दी है. भारतीय टीम के लिए एशिया कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो गई. लेकिन एशिया कप की खास बात ये रही कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए. लेकिन शानदार फॉर्म में होने के बाद शाहिद अफरीदी ने उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह दी है. आइए जानते हैं, क्यों?
Shahid Afridi ने दी ये अनोखी सलाह
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने अपना नाम बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. लेकिन एक समय आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.’
एशिया में ऐसा कम करते हैं क्रिकेटर
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आगे बोलते हुए कहा, ‘आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको टीम से ड्रॉप होना पड़े. बहुत ही कम क्रिकेटर ऐसे होते हैं, जो अच्छी फॉर्म में होते हुए रिटारमेंट ले लेते हैं. एशिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसा करते हैं. लेकिन विराट कोहली जब रिटायर होंगे, तो वह अपने स्टाइल में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.’
शानदार फॉर्म में हैं Virat Kohli
एशिया कप में विराट कोहली ने अपनी लय पा ली है. विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. कोहली ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. तीनों ही फॉर्मेट में वह भारत के लिए 71 शतक लगा चुके हैं. नंबर तीन पर वह भारत के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर