Shahid Afridi gave controversial statement on Champions Trophy urged PCB to boycott cricket events in India | ‘इंडिया नहीं…’, शाहिद अफरीदी की गीदड़भभकी, चैंपियंस ट्रॉफी पर दे दिया बेतुका बयान

admin

Shahid Afridi gave controversial statement on Champions Trophy urged PCB to boycott cricket events in India | 'इंडिया नहीं...', शाहिद अफरीदी की गीदड़भभकी, चैंपियंस ट्रॉफी पर दे दिया बेतुका बयान



Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी पर कड़ा रुख अपनाए. अफरीदी ने कहा कि पीसीबी को भारत में होने वाले क्रिकेट इवेंट का बहिष्कार करना चाहिए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. उसने सुरक्षा कारणों से ऐसा फैसला लिया है.
अफरीदी ने पीसीबी को दी सलाह
अफरीदी ने कहा कि पीसीबी को तब तक ऐसा करना चाहिए जब तक कि भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए सहमत न हो जाए. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का गतिरोध इस समय क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार कर रहा है. कराची आर्ट्स काउंसिल में आयोजित उर्दू कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आत्मनिर्भरता के महत्व पर बात की.
भारत में अपनी टीम नहीं भेजनी चाहिए: अफरीदी
अफरीदी ने पीसीबी से निर्णायक कदम उठाने के लिए कहा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान को भारत में खेलने के लिए अपनी टीम नहीं भेजनी चाहिए. उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होना चाहिए. मजबूत सैद्धांतिक फैसले लेने चाहिए. अगर भारत पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर कोई भी इवेंट खेलने का कोई कारण नहीं है.”
ये भी पढ़ें: हार पर हार…शर्मनाक लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम, विराट कोहली और धोनी की कर ली बराबरी
हाइब्रिड मॉडल की मांग
भारत ने टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग की है, जिसमें पाकिस्तान जाने ने के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलने पर जोर दिया गया है. इस असहमति के कारण इस आयोजन के अंतिम कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा में देरी हुई है. अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी पर पीसीबी के कड़े रुख का समर्थन किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को भारत के साथ समान क्रिकेट संबंध सुनिश्चित करने के लिए अपनी जमीन पर खड़ा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पैसा, सेल्फ रिस्पेक्ट और मेजबानी…चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में पाकिस्तानी PM की एंट्री
आईसीसी की भी आलोचना
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आईसीसी की भी आलोचना की और उनसे कड़ा रुख अपनाने को कहा. उन्होंने कहा, “अब आईसीसी को भी यह तय करना है कि क्या उसकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि हर सदस्य देश क्रिकेट खेले या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है.”



Source link