01 नवरात्रि का महीना चालू हो गया है, ऐसे में अब शादी विवाह आदि लगन का भी शुभारंभ हो चुका है. ऐसे में इन दो-तीन महीने में अगर आप भी चाहते हैं कि₹50,000 से काम की पूंजी लगाकर 5 से ₹6 लाख रुपए की कमाई हो जाए, तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में, जिसका यदि आप पालन करते हैं तो आप 3 महीने में 4 से 5 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं, तो आईए जानते हैं कौन-कौन से हैं वह आठ बिजनेस.