Last Updated:January 13, 2025, 22:23 ISTBarabanki News: बाराबंकी कोतवाली नगर क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा युवक के लिए दो लड़कियां सारी हदें पार करते हुए आपस में मारपीट करने लगीं. दोनों ने जमकर बवाल काटा. घोसियाना मोहल्ले के इस…और पढ़ेंबाराबंकी. एक शादीशुदा युवक के लिए दो लड़कियों ने जमकर कोहराम मचाया. ये दोनों महिलाएं एक-दूसरे से बुरी तरह भिड़ गईं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये दोनों महिलाएं काफी देर तक एक-दूसरे को मारती-पीटतीं नजर आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गजब मामला है, जिसमें शादीशुदा युवक इन दोनों के संपर्क में है और उसके इन दोनों से ही संबंध हैं. लोगों का दावा है कि मारपीट करने वाली दो महिलाओं में से एक उसकी पत्नी और दूसरी उसकी प्रेमिका है. दोनों लड़कियां यह बात जानती हैं और वे उस युवक पर अपना अधिकार बना रहे, इसको लेकर मारपीट कर रहीं थीं. यह घटना एक अस्पताल में हुई.
बाराबंकी में हुई इस घटना के समय मौजूद रहे लोगों ने बताया कि यह मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ले का है. यहां रहने वाले एक शादीशुदा शख्स का अफेयर एक अन्य लड़की से चल रहा है. दोनों चोरी छिपे मिलते भी थे. ऐसे ही अभयनगर स्थित कॉलोनी में अपनी प्रेमिका से मिलने जब वह पहुंचा तो प्रेमिका उस समय मिलना नहीं चाहती थी. उसने युवक को वापस लौटा दिया. इसके बाद युवक ने कुछ समय तो इंतजार किया, उसके बाद वह दोबारा उससे मिलने पहुंच गया. युवक की पत्नी भी वहां पहुंच गई. उसने अपने पति को आवाज देना शुरू कर दिया. इससे घबराकर युवक वहां से भागा और वह इमारत से कूदा.
प्रेमिका से मिलने गया था युवक, वहीं पहुंच गई पत्नी, फिर जो हुआलोगों ने बताया कि इमारत से कूदने पर युवक वहीं घायल होकर गिर गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इधर, पत्नी उसकी सेवा कर रही थी और उसने अपने रिश्तेदारों को भी अस्पताल में बुला लिया था. उसके परिजन अस्पताल के गेट पर मौजूद थे और यह देख रहे थे कि प्रेमिका किसी भी तरह युवक से ना मिल सके. घायल प्रेमी को देखने के लिए युवती भी बेचैन हो रही थी और आखिरकार वह अस्पताल पहुंच ही गई. उसके यहां पहुंचते ही घमासान मच गया और दोनों महिलाएं हाथापाई करने लगीं. हालांकि इस मामले में दोनों ही पक्षों ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है, लेकिन इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :January 13, 2025, 22:23 ISThomeuttar-pradeshयुवक के लिए 2 लड़कियों ने पार कर दी सारी हदें, मचाया कोहराम, दहल गए लोग