शादीशुदा महिला रात में घर से निकली, प्रेमी से मिलने पहुंची नदी किनारे, फिर जो हुआ, कांप गई पुलिस – Lover went to meet married woman both reach river bank at midnight what happened next will shocked UP police

admin

UP Board 2025: काशी से अयोध्‍या तक बेटियों का जलवा, IAS बनना चाहती है ये लड़की

Last Updated:April 25, 2025, 15:53 ISTSiddharthnagar News: . सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थाना क्षेत्र के तुर्कवालिया गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला लक्ष्मी दिनभर इंस्टाग्राम चलाती थी. इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती गुलहरिया थाना खेसरहा के सलाहुद्द…और पढ़ें
सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थाना क्षेत्र के तुर्कवालिया गांव शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे युवक की हत्या… सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की टीम ने जोगिया उदयपुर में मिले शव को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 23 अप्रैल को जोगिया थाना क्षेत्र के तुर्कवालिया गांव में एक शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान सलाहुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन गांव गुलहरिया थाना खेसरहा के रूप में हुई थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मृतक सलाहुद्दीन की दोस्ती इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले सियरापार पर गांव में रह रही एक शादीशुदा महिला लक्ष्मी से हुई थी. दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे. दोस्ती प्यार में बदल गई तो दोनों मिलने लगे. घटना के दिन मृतक सलाहुद्दीन अपने ही गांव के एक दोस्त समीम को लेकर अपनी महिला मित्र से मिलने सियरापार गांव में आया था.

सियरापार गांव के बाहर नदी के किनारे सलाउद्दीन और महिला मित्र आपस में मिल रहे थे. उसका दोस्त कुछ दूरी पर बाइक लेकर इंतजार कर रहा था. इसी बीच गांव के ही दो व्यक्ति धीरज और सनी देवल ने इन दोनों को देख लिया. नाराज होकर लाठी डंडों से सलाउद्दीन को मारने पीटने लगे. मारपीट के दौरान सलाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. मारपीट देखकर सलाहुद्दीन का दोस्त समीम तुरंत बाइक लेकर भाग गया.

मामा संग भागी भांजी, पति ने खोले राज, बोला – ‘पत्नी का प्रेमी घर पर ही…’, पिता का आया रिएक्शन

बांसी सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि 23 अप्रैल को जोगिया थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया गांव की सरहद पर सलाहुद्दीन नाम का शव बरामद हुआ था. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि मृतक का सियरापार में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से बातचीत होती थी. महिला से मिलने सलाहुद्दीन सियरापार गांव गया था. गांव के ही दो लोगों ने सलाहुद्दीन और महिला को देख लिया था. सलाहुद्दीन के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान सलाउद्दीन की मौत हो गई. उसका दोस्त बाइक लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
First Published :April 25, 2025, 15:50 ISThomeuttar-pradeshशादीशुदा महिला रात में घर से निकली, प्रेमी से मिलने पहुंची नदी किनारे, फिर…

Source link