Last Updated:April 29, 2025, 09:28 ISTFarrukhabad: फर्रुखाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां शादी के दौरान पहले वधू की मां चढ़ावे में हार न लाने से नाराज हो गई और शादी टूटने की नौबत आ गई. इसके बाद वधू ने इंकार कर दिया. क्या हुआ आखिरकार, जानते ह…और पढ़ेंX
मंडप में फेरों की रस्म करते वर और वधू हाइलाइट्सदुल्हन ने हार न लाने पर शादी से इंकार किया.बात पुलिस थाने तक पहुंची.नहीं मानी दुल्हन तो करनी पड़ी दूसरी लड़की की व्यवस्था.फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी समारोह के दौरान वधू पक्ष ने वर पक्ष द्वारा हार न लाने के कारण शादी से इनकार कर दिया. वर पक्ष ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वधू पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा, जिसके चलते मामला कोतवाली फतेहगढ़ तक पहुंच गया.
कोतवाल के दरबार तक पहुंचा मामलाकोतवाली में दोनों पक्षों को समझाकर शादी के लिए तैयार किया गया और सभी गेस्ट हाउस वापस लौट आए. लेकिन वहां पहुंचने के बाद इस बार दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई. स्थिति बिगड़ने पर वर पक्ष ने अपने यहां से दूसरी लड़की बुलवाकर शादी कराने की बात भी कही.
समाजसेवी की रंग लाई मेहनतमामला बिगड़ता देख फतेहगढ़ और कन्नौज के समाजसेवी, संजय झा, अमित गौतम, तोताराम शर्मा, अहिवरन शर्मा और रामप्रकाश मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास कर दोनों पक्षों को समझाया और सकुशल वर-वधू के फेरे करवाकर विदाई करवाई. उनके द्वारा किए गए इस कार्य के लिए आज समाज के सब लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. क्योंकि आज के दौर में मध्यस्थता न होने के चलते ही मांगलिक कार्यक्रम होने के बाद भी शादियां टूट जाती हैं.
दूसरी वधू से होता विवाहविदाई के दौरान उपजे विवाद के बाद वर पक्ष की ओर से शादी को लेकर दूसरा रिश्ता आ गया, जिसके बाद वहां से मांगलिक कार्यक्रम करके दुल्हन को घर ले जाने की तैयारियां होने लगी. इसी बात की भनक जब वधू पक्ष को लगी तो दोनों पक्षों में बातचीत चलती रही, जिसके बाद आखिरकार यह शादी टूटने से बच सकी. ऐसे में दुल्हन खुशी से मंगल गीतों के बीच ससुराल विदा हो गई. शादी समारोह के सकुशल होने के बाद दोनों पक्षों की ओर से इन समाजसेवियों की खूब सराहना की गई.
Location :Farrukhabad,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 09:28 ISThomeuttar-pradeshशादी में हार न लाने पर दुल्हन ने किया फेरों से इंकार! अरेंज की गई दूसरी लड़की!