Last Updated:March 10, 2025, 16:18 ISTKushinagar News in Hindi Today: पडरौना तहसील के रोवारी गांव के ग्राम प्रधान अशीष मल्ल के घर बहु भोज का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम रखा गया था. प्रोग्राम के दौरान….X
डांस का कार्यक्रम बंद करवा स्क्रीन पर चला चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच कुशीनगर: मैच के दीवानों की देश में कमी नही है. मैच देखने और खेलने के लिए लोग तमाम तरह के जुगाड़ और इंतजाम करते हैं. आज हम आपको इन सभी से हटकर अलग ही लेवल के क्रिकेट प्रेमियों और उनके कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं. मामला कुशीनगर का है. यहां लोगों ने मैच के लिए शादी का आर्केस्ट्रा तक बंद करा दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा था लेकिन इस मैच को लेकर भारत के गांव-गांव में उत्साह का माहौल था.
कुशीनगर के एक शादी समारोह में तो लोगों के सिर पर मैच का खुमार इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा था कि पहले तो लोगों ने वैवाहिक कार्यक्रम में चल रहे स्टेज प्रोग्राम को बंद कराया. इसके बाद स्टेज पर ही लगी स्क्रीन पर चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच भी प्रसारित किया जाने लगा. समारोह में शामिल लोग बड़े उत्साह से मैच का आनंद ले रहे थे. जैसे ही भारत ने मैच में जीत हासिल की वैवाहिक समारोह में शामिल हर व्यक्ति खुशी से झूम उठा.
पडरौना तहसील के रोवारी गांव के ग्राम प्रधान अशीष मल्ल के घर बहु भोज का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम रखा गया था. प्रोग्राम के लिए बड़ी LED स्क्रीन भी लगाई गई थी. कार्यक्रम में आए लोगों ने LED स्क्रीन पर भारत न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच चलाने का आग्रह किया तो आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम रोक दिया गया. इसके बाद स्टेज पर लगे LED स्क्रीन पर दुबई में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को प्रसारित किया गया.
स्टेज की स्क्रीन पर मैच शुरू होते ही शादी में शामिल लोग भी मैच का लुफ्त लेने लगे. अचानक स्क्रीन पर मैच चलता देख कुछ लोग थोड़ी देर तो माजरा ही समझते रहे. इधर जैसे ही भारत ने फाइनल मैच जीता समारोह में शामिल लोग जश्न में डूब गए और एक दूसरे को बधाई देने लगे. काफी देर तक लोगों के बधाई और जश्न का सिलसिला चलता रहा.
Location :Kushinagar,Uttar PradeshFirst Published :March 10, 2025, 16:18 ISThomeuttar-pradeshशादी के समय टीवी में चलने लगा ये ‘खेल,’ कुशीनगर में बराती रह गए दंग