Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 25, 2025, 09:15 ISTSaharanpur News: यूपी के सहारनपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादी धूमधाम से चल रही थी, लेकिन मंडप में पहुंचते ही दूल्हे ने अजीब डिमांड कर डाली.दूल्हा-दूल्हन मंडप में. सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शादी समारोह में दूल्हे ने अजीब डिमांड कर डाली. उसकी बात सुनते ही सब चौंक गए और दुल्हन मुस्कुराकर देखने लगी. इस सबके बीच पंडित की तो हालत खराब हो गई. उन्हें दूल्हे की बात सुनकर सबसे ज्यादा हैरानी हुई. दरअसल, यूपी से हरिद्वार बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने पंडित जी की बजाए खुद ही वैवाहिक मंत्र पढ़ने की बात कही. पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. जब दूल्हे यह कारनामा किया, तो मेहमान उसका वीडियो बनाने लगे.
सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान में शुक्रवार को एक युवक ने खुद की शादी में मंत्र पढ़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही है. जो चर्चा का विषय बनी है. दरअसल, रामपुर मनिहारान के विवेक कुमार की बारात हरिद्वार गई थी. वहां विवेक ने कहा कि वह अपने विवाह के संस्कार खुद ही संपन्न कराए. इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. विवाह जैसे पवित्र बंधन में बंधने के दौरान एक दूल्हे ने अपनी शादी में खुद ही मंत्र पढ़कर सभी को चौंका दिया.
यह भी पढ़ेंः Maha Kumbh Mela 2025 Live : 130KM दूर तक दिख रही महाकुंभ की झलक! महादेव की नगरी में भक्तों का जमावड़ा
दूल्हे ने अपनी शादी की सभी धार्मिक रीतियां खुद ही संपन्न कराईं. रामपुर मनिहारान के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले प्रवीण कुमार के बेटे विवेक कुमार की बारात जनपद हरिद्वार के रहने वाले अनिल कुमार के यहां गांव कुंजा बहादुरपुर गई थी. बारात की आवभगत के बाद दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. जब दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने के लिए हवन के सामने बैठे तो दूल्हे ने कहा कि वह अपने विवाह के संस्कार खुद ही संपन्न कराएगा, मंत्र आदि भी खुद ही पढ़ेगा.
यह बात सुनकर सभी लोग अचंभित रह गए. दूल्हे ने कहा कि उसे मंत्र आते हैं. इसके बाद दूल्हे विवेक ने खुद मंत्र पढ़ते हुए अपनी शादी संपन्न कराई. गांव में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. विवेक पहले समाचार पत्र बांटने का काम करता था. अब वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीफार्मा कर रहा है. विवेक ने बताया कि उसकी धार्मिक कर्मकांड में गहरी आस्था है. इसके चलते ही उसने वैदिक मंत्रों को सीखा है.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2025, 09:15 ISThomeuttar-pradeshशादी के मंडप में दूल्हे ने कर डाली अजीब डिमांड, सुनकर मुस्कुराने लगी दुल्हन