शादी के लिए लड़की देखने घर पहुंचा कांस्टेबल, रात में हुआ कुछ ऐसा, रो पड़ा पूरा पुलिस महकमा – UP Police constable went home to see Bride for wedding happily police got stunned when found him dead in room in Mathura shockingly

admin

शादी के लिए लड़की देखने घर पहुंचा कांस्टेबल, रात में हुआ कुछ ऐसा, रो पड़ा पूरा पुलिस महकमा - UP Police constable went home to see Bride for wedding happily police got stunned when found him dead in room in Mathura shockingly

अमरोहा/मथुरा. शादी के लिए लड़की देखने के लिए घर आए यूपी कांस्टेबल का कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सिपाही की शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मामला मथुरा जिले के नौहझील के गांव तिलकगढ़ी का है. रवि कुमार की 2021 में यूपी पुलिस में नौकरी लगी थी. पोस्टिंग भी थाना सैदनगली, अमरोहा में थी.

परिजनों ने बताया कि रवि कुमार 11 दिसंबर की सुबह अमरोहा से छुट्टी लेकर गांव तिलकगढ़ी आया था.रवि के पिता का निधन 16 साल पहले ही हो चुका था. परिवार में मां, एक बड़ा भाई और एक शादीशुदा बहन हैं. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

रात में बॉर्डर के पास खड़ी थी लड़की, BSF जवानों से बोली- ‘मेरा नाम…’ सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने

ताऊ महेंद्र सिंह ने बताया, ‘गुरुवार को रवि की शादी के लिए लड़की देखने जाना था. रवि को इसीलिए गांव बुलाया गया था. सब कुछ अच्छे से चल रहा था. रात में सबने मिलकर खाना खाया. फिर रवि कमरे में सोने के लिए चला गया.’ रात 11 बजे कमरे में उसका शव देखकर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रात में ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया.

म्यूजिमय देखने गए थे DM, अचानक पहुंची कई थानों की पुलिस, गाड़ी को घेरा, ढंकनी पड़ी नेम प्लेट

नौहझील थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया, ‘कांस्टेबल की मौत के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है.’

इधर, सैदनगली थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया, ‘थाना नौहझील से हमारे थाने में तैनात कांस्टेबल रवि कुमार की मौत की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही अमरोहा पुलिस से संपर्क साधा गया. कानूनी कार्रवाई के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. सिपाही की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.’
Tags: Amroha news, Shocking news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 22:30 IST

Source link