शादी के बाद पत्नी के बेड रूम में पहुंचा दूल्हा, फिर हुआ कुछ ऐसा, जाना पड़ा हॉस्पिटल, विधवा हो गई दुल्हन – groom entered into Bride room on wedding night happily scream painfully taken to hospital in meerut Dulhan became widow within six days after wedding

admin

शादी के बाद पत्नी के बेड रूम में पहुंचा दूल्हा, फिर हुआ कुछ ऐसा, जाना पड़ा हॉस्पिटल, विधवा हो गई दुल्हन - groom entered into Bride room on wedding night happily scream painfully taken to hospital in meerut Dulhan became widow within six days after wedding

Last Updated:March 14, 2025, 22:06 ISTBride became Widow six day after Wedding : मेरठ के किठौर के शाहजहांपुर में युवक अमित की शादी हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद दूल्हा अमित दुल्हन को विदा कराकर खुशी-खुशी घर लाया. सुहागरा…और पढ़ें
मेरठ के किठौर के शाहजहांपुर में सुहागरात में घायल दूल्हे की शादी के छह दिन बाद मौत हो गई… (प्रतीकात्मक फोटो‌)
मेरठ. मेरठ के किठौर के शाहजहांपुर में सुहागरात में दूल्हा घायल हो गया. परिजन उसे असपताल लेकर पहुंचे. हालत में सुधार न होने पर उपचार के लिए एम्स दिल्ली लेकर आए जहां उसने दम तोड़ दिया. शादी के छह दिन बाद ही दुल्हन विधवा हो गई. परिजन देर शाम दूल्हे का शव लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया. शादी की खुशियां बेरंग हो गई. जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर निवासी अमित कुमार नर्सरी में काम करता था. सात मार्च को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद बारात खुशी-खुशी घर लौटी. दुल्हन को घर लाकर अमित बहुत खुश था. सुहागरात पर रात करीब दो बजे दूल्हा अमित बाथरूम में गया. बाथरूम की सीढ़ी चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ गया. अमित वहीं पर गिर पड़ा और उसका सिर सीढ़ी में लगने पर वह लहूलुहान हो गया.

शोर सुनकर दुल्हन दौड़ी-दौड़ी आई. अमित को आकर खून से लथपथ देखकर उसके होश उड़ गए. उसने खुद से पति अमित को उठाने का प्रयास किया लेकिन उठा नहीं पाई. दुल्हन ने परिवार के अन्य लोगों को जगाया और मामले की जानकारी दी. अमित के सिर से लगातार खून बह रहा था. परिजन उसे तत्काल किठौर के अस्पताल में ले गए.

हालत में सुधार न होने पर अस्पताल ने अमित को दिल्ली एम्स रैफर कर दिया. एम्स में उपचार जारी रहा लेकिन अमित की हालात में कुछ खास सुधार नहीं हुआ. गुरुवार शाम अमित ने दम तोड़ दिया. देर शाम परिजन उसके शव को लेकर शाहजहांपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया. छह दिनों में ही दुल्हन विधवा हो गई. लड़की और लड़का पक्ष दोनों ही अमित के साथ थे. छह दिनों तक इलाज चला लेकिन सिर पर गहरी चोट होने के बाद खून अत्यधिक बह जाने से रिकवरी नहीं हो सकी.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 22:06 ISThomeuttar-pradeshपत्नी के बेड रूम में पहुंचा दूल्हा, फिर हुआ कुछ ऐसा, विधवा हो गई दल्हन

Source link