सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली का पर्व मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन 24 मार्च को होगा और होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए इस पर्व को धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है. यदि आप की शादी 2023 के अंत में या 2024 के शुरुआत में हुई है और शादी के बाद यह आपकी पहली होली है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में होली से जुड़े कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. कहा जाता है कि इन उपायों को करने से नव दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में यदि आपके दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की समस्या है या नई शादी हुई है तो होली वाले दिन पति-पत्नी साथ मिलकर कुछ उपाय कर सकते हैं. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता के साथ घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
अबीर के साथ करें ये उपायअयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि होली के दिन पति-पत्नी को भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा आराधना करनी चाहिए. उनके चरणों में अबीर और गुलाल अर्पित करना चाहिए. उसके बाद इस गुलाल को जीवनसाथी को लगाना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. इसके साथ ही होली के दिन गाय को हरा चारा के साथ गुड़ रोटी खिलाएं और पैरों पर गुलाल डालकर 7 बार परिक्रमा करें. परिक्रमा करते समय अपने मन की इच्छा गौ माता को बताएं. उनके आशीर्वाद से आपकी पति-पत्नी में प्यार मजबूत होगा और धन संबंधित समस्याओं का अंत होगा.
होलिका दहन के दिन करें ये उपायपंडित कल्कि राम बताते हैं कि अगर आप लंबे समय से परेशान हैं तो होलिका दहन के दिन पति-पत्नी को माथे पर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए. इसके बाद होलिका की 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में आ रही तमाम परेशानियां दूर होती है. इसके अलावा होली के दिन पति-पत्नी को अशोक के दो पत्ते लेकर उसे पर गुलाल से स्वास्तिक बनाना चाहिए. और एक दूसरे का नाम लिखना चाहिए. अशोक के पत्ते को इष्ट देवता के चरणों में अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है.
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 08:30 IST
Source link