शादी के बाद पहली बार घर लौटी मुस्लिम युवती, रात में मिलने पहुंचा हिंदू युवक, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता – Hindu Boy Rahul embraces islam happily change his name in Banda UP went to meet married Muslim Girl at midnight what happened next shocked everyone

admin

GBS Virus: हाथों में ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान, इंजेक्शन की कीमत 20000

Last Updated:February 18, 2025, 22:06 ISTBanda Latest News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के राहुल वाल्मीकि को मुस्लिम युवती से प्यार हो गया. प्रेमिका जकरीन और उसकी मां हाजरा राहुल को अपने घर बुलाकर खाना खिलातीं थीं. राहुल ने इस्ल…और पढ़ेंबांदा में हिंदू युवक ने मुस्लिम धर्म अपनाया, फिर भी नहीं कराई शादी तो कर डाली शादीशुदा मुस्लिम युवती की हत्या…बांदा. बांदा जिले के पैलानी थानां क्षेत्र के महबरा गांव में प्रेमी राहुल अपनी प्रेमिका जकरीन के घर में छत पर रखे जाल को हटाकर अंदर कूद गया. वहां पर धारदार हथियार से प्रेमिका की हत्या कर दी. जकरीन की शादी पांच दिसंबर को बांदा में हुई थी. वह अपनी मां के साथ ससुराल से मायके आई थी. वारदात के दौरान जकरीन की मां जाग गई और शोर मचाया. जकरीन के घरवालों ने प्रेमी राहुल को जमकर पीटा. उपचार के दौरान जिला अस्पताल में राहुल की मौत हो गई. एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहुल महबरा गांव में मोहम्मद हुसैन के घर घुसा था और धारदार हथियार से उसकी बेटी जकरीन की हत्या कर दी. बाद में परिजनों के पीटने पर राहुल की भी जिला अस्पताल में मौत हो गई. एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव के राहुल वाल्मिकी और महबरा गांव की जकरीन के बीच प्यार का अंकुर तीन साल पहले एक नाव यात्रा के दौरान फूटा था. दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि राहुल ने धर्म बदल लिया और नमाज पढ़ने लगा. दोनों के गांवों के बीच की दूरी चार किलोमीटर है. राहुल के पिता की मानें तो अगस्त 2022 में राहुल ने रेलवे में नौकरी का फॉर्म भरा था. उसे परीक्षा देने के लिए लखनऊ जाना था, इसलिए वह महबरा गांव गया था. महबरा से निकली यमुना नदी के रास्ते उसे फतेहपुर जाना था. नाव में यात्रा के दौरान उसकी महबरा गांव की जकरीन से पहली मुलाकात हुई थी. यहीं से दोनों के दिलों में प्यार का अंकुर फूट पड़ा. इसके बाद दोनों मिलने-जुलने लगे थे.

महाकुंभ नहाकर लौट रहा था ‘साधु’, रास्ते में मिल गई पुलिस, पूछा – कौन हैं आप? नाम सुनते ही भागने लगे अफसर, फिर…

राहुल के पिता गया प्रसाद की मानें तो जकरीन और उसकी मां हाजरा राहुल को अपने घर बुलाकर खाना खिलातीं थीं. दोनों के प्रेम प्रसंग की बात धीरे-धीरे दोनों गांवों में फैल गई. इसके बाद जकरीन और उसकी मां ने राहुल को मुस्लिम धर्म अपना लेने की शर्त रखी थी. प्यार पाने के लिए राहुल ने कलमा पढ़कर इस्लाम धर्म अपना कर मुर्शिद बन गया था. खतना कराकर दाढ़ी रखने लगा और मुस्लिम टोपी भी लगाने लगा था.

जब राहुल उर्फ मुर्शिद और जकरीन की शादी की बात चलने लगी तो जकरीन की बुआ और अन्य रिश्तेदार ने एतराज जता दिए. इसके बाद जकरीन के घरवाले राहुल को शादी का झांसा देते रहे. छह माह पहले राहुल अपनी बड़ी बहन मालती की ससुराल गोवा चला गया. इसी बीच जकरीन के घरवालों ने पांच दिसंबर 2024 को जकरीन की शादी कर दी. इसकी भनक राहुल को नहीं लगी. राहुल की चाची सीमा के मुताबिक चार दिन पहले राहुल गांव आया था. इसके बाद उसे जकरीन की शादी का पता चला था.

प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी महिलाएं, अचानक पहुंचे DRM, पूछा- टिकट क्यों नहीं खरीदा? जवाब सुन उड़े होश

राहुल के पिता गया प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जकरीन के घरवालों ने उनके बेटे और अपनी बेटी की हत्या की है. मामले की सही से जांच होनी चाहिए. आरोप है कि राहुल को जकरीन ने फोन करके बुलाया था. घर बुलाकर जकरीन के घर वालों ने उसके पुत्र को लाठियों से पीटकर और जकरीन की चाकू मारकर हत्या की है.

मुंबई में कमाते हैं जकरीन के पिताजकरीन के पिता मोहम्मद हुसैन और भाई कैफ मुंबई में रहकर मिठाई की दुकान में काम करते हैं. महबरा गांव में उनकी दो बीघा जमीन है. गांव में ही उनका बिना छपाई का पक्का मकान बना है. मोहम्मद हुसैन की पांच बेटियां समरीन, आफरीन, जकरीन, शीबा व सीमा और एक पुत्र कैफ है. वारदात के समय पिता और भाई मुंबई में थे. उधर, सबादा गांव निवासी गया प्रसाद वाल्मीकि के पिता के नाम पट्टे की जमीन है. उनकी दो बेटियां शांति और मालती हैं. राहुल उनका इकलौता बेटा था. गया प्रसाद की पत्नी का निधन 10 साल पहले हो चुका है.. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. गया प्रसाद ने बताया कि राहुल कमाने के लिए कोलकाता चला गया था. उसके बाद कुछ दिन वह मुंबई में रहा था. गांव में गया प्रसाद का मकान है. घर में पिता के अलावा और कोई नहीं रहता. पिता गांव में रहकर पट्टे की जमीन पर खेती और मजदूरी करते हैं. वारदात के बाद दोनों गांवों में एहतियात के तौर पर पुलिस का पहरा लगाया गया है.

खुशी-खुशी ऑफिस पहुंचा युवक, दिखाया ज्वाइनिंग लेटर, नाम सुनते ही घबराए अफसर और फिर…

5 दिसंबर को इरफान से हुआ था जकरीन का निकाहजकरीन का निकाह बांदा शहर के परशुराम तालाब निवासी इरफान से पांच दिसंबर 2024 को हुआ था. इरफान दो भाई हैं. जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस पहुंचे जकरीन के देवर रिजवान ने बताया कि उसके भाई मुंबई में हैं. वह शादी के बाद मुंबई चले गए थे. वह मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उन्हें भाभी के प्रेम संबंध के बारे में जानकारी नहीं थी. पुलिस ने जकरीन के शव का पंचनामा कराकर उसके देवर रिजवान के सुपुर्द किया है.

महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!

जकरीन के शव पर मिले चार घावपुलिस के मुताबिक, जकरीन के शरीर पर चाकू के चार वार किए गए हैं. ऐसा लग रहा है कि वार से बचने के लिए जकरीन ने चाकू को हाथ से पकड़ लिया होगा. यही वजह है कि उसके हाथ में भी घाव हैं. वारदात के समय वह सलवार सूट पहने थी. वहीं राहुल उर्फ मुर्शिद के सीने और पीठ में डंडों के निशान, चेहरे पर चोटें, बाएं पैर में फैक्चर, कान में चोट, चेहरे पर घसीटने के निशान मिले हैं.
Location :Banda,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 15:56 ISThomeuttar-pradeshहिंदू युवक ने अपनाया इस्लाम धर्म, रात में पहुंचा प्रेमिका के पास, फिर जो हुआ..

Source link