आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी के बाद दुल्हन नई जिंदगी के सपने संजोकर ससुराल पहुंची. शादी के अगले ही दिन पति मुंह चुराने लगा और पत्नी के साथ सुहागरात मनाने से मना कर दिया. पति के इस व्यवहार से दुल्हन दंग रह गई. उसने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन पति पर असर नहीं हुआ और संबंध बनाने से लगातार इनकार करता रहा.
दुल्हन ने पति से प्यार से इसकी वजह जाननी चाही. पत्नी ने पति में कमी होने की बात पूछी और डॉक्टर के पास चलने के लिए दबाव डाला. बाद में पति ने सच्चाई बता दी. दुल्हन को जल्द समझ में आया कि लाखों का दहेज ससुरालियों को कम पड़ गया है. इस वजह से उसके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है. शादी के छह माह बाद ही पति-पत्नी में मतभेद हो गए. दुल्हन का आरोप है कि उसे ससुराल से निकाल दिया गया है. काउंसलिंग भी की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
ससुराल पहुंची दुल्हन, रातभर रुकी, सुबह होते ही बोली- पति के साथ नहीं रहूंगी, बिखर गए दूल्हे के सपने
दरअसल, जगदीशपुरा क्षेत्र की महिला की शादी आवास विकास क्षेत्र के युवक से जनवरी 2023 में हुई थी. शादी दिल्ली हाईवे स्थित एक मैरिज होम से शादी हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी में दस लाख रुपये नकद दिए. कुल 25 लाख रुपये खर्च किए. जब वह विदा होकर ससुराल पहुंची तो अतिरिक्त दहेज की मांग की गई. ससुरालियों ने दो लाख रुपये नकद और कार की मांग की. मांग पूरी न होने तक पति ने संबंध बनाने से इनकार कर दिया. विवाहिता के मुतातिक, उसने ससुराल में परिवार का दिल जीतने के लिए पति, सास, ससुर और ननद की खूब सेवा की लेकिन निराशा ही हाथ लगी.
Nidhivan : शाम ढलते ही निधिवन से क्यों दूर जाते हैं बंदर? पेड़ क्यों झुके हुए हैं? कैमरे में मिले जवाब लेकिन…
पति को मनाया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. दुल्हन ने डॉक्टर को दिखाने की बात भी पति से कही. युवती का आरोप है कि जून 2024 में उसे ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया. काउंसलरों ने भी सुलह कराने का प्रयास किया. अंत में युवती ने जगदीशपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Tags: Agra news, Bride and groom story, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 20:29 IST