Last Updated:March 27, 2025, 00:17 ISTमहोबा में शादी के एक माह बाद पति रोहित नामदेव ने पत्नी सोनम को छोड़ प्रेमिका से शादी कर ली. सोनम न्याय की गुहार लगाते हुए अधिकारियों के चक्कर काट रही है. उसने कहा है कि मेरे पति ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के…और पढ़ेंमहोबा से हैरान कर देने वाली खबर आई है. (AI फोटो) हाइलाइट्सपति ने शादी के एक माह बाद प्रेमिका से शादी की.सोनम न्याय की गुहार लगाते हुए अधिकारियों के चक्कर काट रही है.पति ने दूसरी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के केवल एक महीने बाद पति अपनी पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ भाग गया और उससे शादी कर ली. इस धोखाधड़ी से हैरान नई नवेली दुल्हन और उसके परिवार को तब और झटका लगा जब पति ने दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं. इस घटना से परेशान महिला ने मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक के अधिकारियों के पास जाकर अपने धोखेबाज पति के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई है.
महोबा शहर कोतवाली इलाके के चकोटा देवी मंदिर के पास रहने वाली सोनम नामदेव ने बताया कि उसकी शादी 3 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश के राजनगर तहसील क्षेत्र के अकौना गांव के रोहित नामदेव से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद नवविवाहित महिला अपने पिता के साथ 10 फरवरी 2025 को महोबा आई थी. नई नवेली दुल्हन के घर आने के बाद ससुराल पक्ष से कोई बुलावा नहीं आया, जिससे वे सभी परेशान हो गए. इस दौरान उसने 14 मार्च को अपने पति रोहित से अंतिम बार बात की थी, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. 17 मार्च को रोहित ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें साझा कर दीं. इसके बाद से वह, सोनम के फोन नहीं उठा रहा है, जिससे वह बेहद आहत है और मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के सभी अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काटकर परेशान हो चुकी है.
सोनम ने पुलिस अधीक्षक महोबा कार्यालय में जाकर आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई के संकेत नहीं मिले हैं. मध्य प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश में मुकदमा दर्ज करने की बात कह रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के अधिकारी मध्य प्रदेश में मुकदमा दर्ज करने की बात कर रहे हैं. इस द्वंद्व में नवविवाहित महिला हैरान-परेशान होकर दर-दर भटक रही है. पीड़ित महिला अपनी बुजुर्ग मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.
इस मामले को लेकर गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर सुमन चौहान ने इसे महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी सरकार में महिलाओं का शोषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सुमन चौहान ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. इस घटना ने समाज में महिला अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर किया है. पीड़ित महिला सोनम न्याय की तलाश में भटक रही है और उम्मीद कर रही है कि प्रशासन जल्दी से जल्दी इस मामले में कार्रवाई करेगा.
Location :Mahoba,Mahoba,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 00:17 ISThomeuttar-pradeshशादी के बाद दुल्हन गई मायके, पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए फोटो, मचा बवाल