शादी भी कराएगी योगी सरकार, दे रही 20 हजार की मदद, इतने दिन पहले यहां करें आवेदन

admin

'जीत हो या हार, कभी ना बदलें संस्कार', भारत की जीत पर अमिताभ ने बयां की खुशी

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 24, 2025, 21:28 ISTGareeb vyakti shadi anudan yojana : गरीब परिवार के लिए शादी का खर्च उठाना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है. इस समस्या का हल निकालते हुए योगी सरकार गरीब परिवारों को अनुदान देने में जुटी है. X

शादी अनुदान योजनाहाइलाइट्सयोगी सरकार 20 हजार रुपये का शादी अनुदान दे रही है.आवेदन शादी से 90 दिन पहले करना होगा.आवेदक की आय 1 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक न हो.आजमगढ़. बेटियों की शादी में होने वाले खर्च गरीबों के लिए हमेशा से मुसीबत रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर सरकार योजनाएं भी निकालती रहती है. सरकार की तरफ से बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और शादी के खर्च के लिए समय-समय पर योजनाएं संचालित की जाती रही हैं. इसी क्रम में, बेटियों की शादी के लिए सरकार की तरफ से 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के तहत गरीब और पिछड़ी जाति के व्यक्तियों की बेटियों के लिए सरकार की तरफ से शादी के लिए 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. ‘गरीब व्यक्ति शादी अनुदान योजना’ के तहत शासन की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के लोगों को ये लाभ दिया जाएगा.

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी अनुदान योजना के पात्र आवेदकों को 20 हजार रुपये का अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है. इसके लिए आवेदकों को शादी से 90 दिन पहले www.shadianudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा.

क्या है पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं, जिसके अनुसार आवेदकों को ये अनुदान दिया जाएगा. आवेदक के लड़की की आयु शादी की तिथि तक 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आय शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ये डॉक्यूमेंट जरूरी 

आवेदक का बैंक खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए. एक आवेदक अधिकतम 2 पुत्रियों की शादी अनुदान हेतु आवेदन कर सकता है. पहचान पत्र की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, विवाह के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, वर व कन्या की आयु से संबंधित प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और आवेदक व कन्या की फोटो होने पर आप शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :February 24, 2025, 21:28 ISThomeuttar-pradeshशादी कराएगी योगी सरकार, 20 हजार के लिए इतने दिन पहले यहां करें आवेदन

Source link