Last Updated:March 08, 2025, 23:57 ISTमोबाइल और इंटरनेट के दौर में वीडियो कंटेंट काफी ज्यादा बनाए और देखे जा रहे हैं. कई युवा भी शॉर्ट फिल्म और अन्य वीडियो बनाकर फेमस होना चाहते हैं और कमाई करना चाहते हैं. ऐसे में सबसे जरूरी होता है…X
सांकेतिक फोटोमेरठ: अगर आप भी शॉर्ट फिल्म से संबंधित क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह संभव है. ऐसे सभी युवा फिल्म बनाते समय कंटेंट पर विशेष फोकस करेंगे तो निश्चित ही उनकी फिल्म को सफलता मिलेगी. यह बात लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए ग्रेविटी रीलम एंटरटेनमेंट (Gravity Realm Entertainment) के प्रोड्यूसर अखिलेश वर्मा ने कही.
टाइटल के अनुसार ही रहे फिल्मप्रोड्यूसर अखिलेश वर्मा ने कहा कि बदलते दौर में शॉर्ट् फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इसलिए जो भी युवा शॉर्ट फिल्म बनाने जा रहे हैं वह संबंधित कहानी को काफी रोचक तरीके से लिखें. उनका कहना है कि जितनी अच्छी कहानी की स्क्रिप्टिंग होगी उसके अनुसार फिल्म में रोल निभाना भी एक्टर के लिए काफी आसान रहेगा. इससे आपकी मूवी दर्शक को काफी पसंद आएंगी. इतना ही नहीं वह कहते हैं कि जब आप किसी भी फिल्म का निर्माण करने में लगे हुए हों तो सिर्फ एक ही विषय को लेकर फोकस रहें. अन्य विषय की तरफ बिल्कुल भी ना भटकें. अन्य विषयों की तरफ भटकने से प्रोडक्शन में गिरावट आ जाती है.
अच्छे विषय का करें चयनअखिलेश कहते हैं की मूवी के लिए आपका विषय अच्छा होना चाहिए. कई बार हम लोग फेमस होने के लिए जल्दबाजी में ऐसे कंटेंट भी पेश कर देते हैं जो लोगों को शुरुआती दौर में तो काफी पसंद आते हैं लेकिन धीरे-धीरे फिर वह उससे दूर होने लगते हैं. ऐसे में आप जिस विषय का चयन कर रहे हैं वह विषय कुछ दिनों तक सीमित ना रहे, बल्कि वह समाज में अच्छी छाप छोड़े उसका भी विशेष ध्यान दें. उन्होंने बताया कि उन्होंने भी नवांकुर फिल्म महोत्सव में प्रतिभाग कर तीन रंग शॉर्ट फिल्म बनाई थी. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. उन्हें द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह बताते हैं कि उन्होंने कई ऐसी फिल्में अब तक बनाई हैं जो समाज में बेहतर संदेश दे सकें.
20 से अधिक बन चुके हैं फिल्मबताते चलें कि अखिलेश वर्मा बताते हैं कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 20,000 की बजट वाली गाइन द ब्लू नाम से फीचर फिल्म बनाई. जिसकी धूम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिली. इसके बाद से वह लगातार अब तक 20 फिल्म बना चुके हैं. जिसमें से चार फिल्में इंटरनेशनल फेस्टिवल में भी शामिल हो चुकी हैं.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 23:57 ISThomecareerशॉर्ट फिल्म में बनाना चाहते हैं करियर, प्रोड्यूसर ने बता दी अंदर की बात