बदायूं. यूपी में एक शख्स ने 5 साल के बेटे के सामने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति कार लेकर थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को बतायी. इस घटना के बाद पुलिस भी भौंचक रह गई. आरोपी पति ने अपनी पत्नी को दो गोलियां मारी थीं. खास बात ये है कि पति ने इस घटना को शॉपिंग के बहाने अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका फुरकाना की शादी रिजवान से शादी 10 साल पहले हुई थी.
2 सालों से पति-पत्नी में विवाद था जिसके चलते मृतका अपने मायके में रह रही थी. जानकारी के मुताबिक साली की शादी में अचानक पहुंचकर पति ने शादी का सामान और बच्चों को कपड़े दिलाने के की बात कही थी और पत्नी को ले गया लेकिन रास्ते में ही उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. संभल जनपद के धनारी के रहने वाले फुरकाना का बिल्सी थाना क्षेत्र के असौली गांव की रहने वाली रिजवाना के साथ 10 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद उनके 4 बच्चे हैं लेकिन 2 साल पहले पति पत्नी में अनबन होने के चलते पत्नी अपने मायके आकर रहने लगी थी.
शुक्रवार को चचेरी बहन की शादी थी उसी शादी में अचानक पति आ गया और बच्चों के साथ खेलता रहा. उसने पत्नी से कहा कि चलो तुम्हारे लिए और बच्चों के लिए कपड़े दिला दूं. इसके बाद रास्ते में ले जाकर कार रोककर उसने 5 साल के बेटे के सामने ही अपनी पत्नी की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति ने अपनी पत्नी का शव झाड़ियों में फेंक दिया. घटना के बाद पति कार लेकर थाने पहुंच गया और पूरी घटना को पुलिस को बताया. मायके वालों को पुलिस ने सूचना दी. मृतका के मायके वालों ने हत्यारे दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, वहीं बच्चे को पुलिस ने मायके वालों को सौंप दिया है .
इस मामले में मृतका के भाई ने बताया कि अपने बहनोई रिजवान, उसकी ममेरी बहन प्रेमिका निशा, उसके मामू और चाचा बब्लू मेरी बहन की हत्या कर दी है. पति ने नए कपड़े दिलवाने के बहाने घर से ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया. शादी के दिन हुई इस घटना से पूरा माहौल गमगीन हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, UP news, Wife murderFIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 23:49 IST
Source link