रिपोर्ट -वसीम अहमद
अलीगढ़. अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. थाना सिविल लाइन इलाके की रहने वाली महिला की ओर से परिवार न्यायालय में अजीब तरीके का प्रार्थना पत्र दायर किया गया है. प्रार्थना पत्र में महिला ने अपने पति पर सजने संवरने के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है. महिला ने अपने पति से तलाक मांगने के लिए यह अर्जी दायर की है.
महिला ने अर्जी में लिखा है कि वह अपने पति से बार-बार सजने संवरने के लिए पैसा मांगती थी, लेकिन पति उसे पैसे नहीं देता. इसलिए अब उसे अपने पति से तलाक चाहिए. इसके उपरांत काउंसलर के द्वारा महिला को समझाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन महिला अपने पति से तलाक लेने की जिद पर अड़ी हुई है.
आपके शहर से (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पैसे को लेकर हो गया विवाद2015 में महिला की निजी कंपनी में काम करने वाले युवक से शादी हुई थी. दंपत्ति को आज तक कोई संतान नहीं है. पत्नी का आरोप है कि पति उसे घर के अन्य जरूरी खर्चे के साथ-साथ श्रंगार करने के सामान के लिए पैसे नहीं देता है. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और पति-पत्नी के बीच मारपीट तक होने लगी. दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ी कि पत्नी अपने पति से तलाक लेने पर आमादा हो गई है.महिला को समझाने का प्रयास किया गयापरिवार न्यायालय में तैनात काउंसलर योगेश सारस्वत ने बताया कि मामले में अर्जी दायर हुई है. जिसमें दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन पत्नी अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती और बार-बार इस बात पर जोर दे रही है कि उसे अपने पति से तलाक चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 21:35 IST
Source link