Last Updated:March 21, 2025, 06:43 ISTAmethi UP Army Recruitment: यूपी के अमेठी में सेना भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन मांगा गया है. 12 मार्च से शुरू हुआ आवेदन 10 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. इस दौरान युवाओं को फार्म भरते समय इन कागजों की आवश्…और पढ़ेंआवेदन भर्तें युवा हाइलाइट्सअमेठी में सेना भर्ती के लिए आवेदन शुरू.12वीं पास युवा 10 अप्रैल तक आवेदन करें.आवेदन नि:शुल्क, वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन.अमेठी: 12वीं के बाद सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की है. जी हां! यूपी के अमेठी में सेना भर्ती के लिए सेना ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जहां अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके आवेदन की प्रक्रिया नि!शुल्क है. वहीं, आवेदन के लिए अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए निकली है भर्ती
12वीं पास करने वाले युवाओं को जिन पदों के लिए अपने आवेदन करने हैं, उन पदों में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, क्लर्क/स्टोर कीपर, तकनीकी और ट्रेड्समैन शामिल हैं. भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटर आधारित और पारदर्शी है, जो भी अभ्यर्थी अपने आवेदन करना चाहते हैं. वह सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक ही है.
सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी ने बताया
अमेठी में सेना भर्ती कार्यालय के प्रमुख कर्नल एसके मोर ने बताया की सेना भर्ती के लिए विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. 12 मार्च से शुरू हुई प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सेना की आधिकारिक वेबसाइट आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, दसवीं की मार्कशीट और उच्च शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, साथ ही मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी चाहिए.
ईमेल आईडी है अनिवार्य
वहीं, वर्तमान ईमेल आईडी भी जरूरी है. सेना भर्ती विभिन्न पदों के लिए होगी. उन्होंने बताया की इसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा.सेना ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया निःशुल्क है. किसी बिचौलिए या दलाल को पैसा न दें. परीक्षा में सफलता केवल उम्मीदवारों की योग्यता पर निर्भर करेगी. भर्ती से जुड़े दस्तावेज केवलाभर्ती कार्यालय से ही मिलेंगे.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 21, 2025, 06:43 ISThomecareerयूपी में सेना भर्ती के लिए युवाओं को सुनहरा मौका, 12वीं पास फटाफट करें आवेदन