सेमीफाइनल में जीतने के लिए कितना स्कोर काफी होगा, रवि शास्त्री ने अपने बयान से मचाई सनसनी

admin

सेमीफाइनल में जीतने के लिए कितना स्कोर काफी होगा, रवि शास्त्री ने अपने बयान से मचाई सनसनी



पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री के मुताबिक टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में बिना किसी बदलाव के उतरना चाहिए. रवि शास्त्री ने इसका कारण यह बताया कि टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन की जीत के दौरान दुबई की परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.
रवि शास्त्री का बड़ा बयान
रवि शास्त्री ने आईसीसी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए. स्पिनरों की भूमिका फिर से अहम रहेगी.’ रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने दुबई की धीमी पिच को देखते हुए चार स्पिनरों – रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती – को खिलाया था. इन चारों ने कुल मिलाकर 9 विकेट लिए, जिसमें चक्रवर्ती सबसे सफल रहे. वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए, जो इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
वरुण चक्रवर्ती को ज्यादा नहीं खेला गया
रवि शास्त्री ने सही समय पर वरुण चक्रवर्ती को मौका देने के लिए टीम मैनेजमेंट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘अगर आप उनकी मौजूदा फॉर्म देखें, तो यह शानदार है. मैं हमेशा मानता हूं कि वर्तमान फॉर्म सबसे महत्वपूर्ण होती है. उनका आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज बेहतरीन है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें इस टूर्नामेंट में बनी हुई हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी वरुण चक्रवर्ती को ज्यादा खेला नहीं है और न ही उन पर ज्यादा अध्ययन किया है.’
रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी
रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन मुझे बहुत प्रभावित कर रहा है. टीम मैनेजमेंट ने सही समय पर उन पर भरोसा दिखाया. वह बीच के ओवरों में विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं और अब जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने पांच विकेट झटके. मुझे लगता है कि अब वह टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.’ रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि दुबई की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240-250 का स्कोर बनाना सेमीफाइनल में जीत की कुंजी हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं और 240-250 से ज्यादा रन बना लेते हैं, तो यह इतने बड़े मुकाबले में काफी चुनौतीपूर्ण लक्ष्य होगा.’



Source link