‘सेलेक्टर्स में ये करने की हिम्मत नहीं…’ जब गंभीर ने भारतीय प्लेयर्स पर कसा था तंज, अब क्या है इरादा?

admin

'सेलेक्टर्स में ये करने की हिम्मत नहीं...' जब गंभीर ने भारतीय प्लेयर्स पर कसा था तंज, अब क्या है इरादा?



Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों किस्मत की मार से जूझ रहे हैं. महज 6 महीने में ही गंभीर की कोचिंग पर कई दाग लग गए. कुछ साल पीछे जाएं तो गंभीर भारतीय टीम को गजब टारगेट बनाते थे और कई बार सेलेक्टर्स पर भी तंज कसते नजर आते. 6 साल पहले उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम आलोचना की थी. अब रोहित-विराट पर भी यही सवालिया निशान है कि क्या दोनों दिग्गज खराब फॉर्म के चलते सालों बाद घरेलू क्रिकेट खेलेंगे?
फेल रहे रोहित-विराट
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा सुपर फ्लॉप रहे जबकि विराट कोहली ने एक शतक की मदद से 190 रन बनाए. आंकड़े बेहद शर्मनाक थे, जिसके चलते दोनों के संन्यास की अफवाहें भी तेज हो गईं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों सालों बाद घरेलू क्रिकेट में भी नजर आएंगे. कुछ साल पहले गौतम गंभीर घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर भारतीय प्लेयर्स की क्लास लगाते नजर आए थे. 
क्या बोले थे गंभीर?
ईएसपीएन पर गंभीर ने बात करते हुए कहा था, ‘अगर आपको दिल्ली क्रिकेट की परवाह नहीं है, जिसने आपको वहां जाकर अपने सपने को पूरा करने का मंच दिया है. आप खुद को उसके लिए प्रतिबद्ध नहीं करना चाहते हैं, तो उस राज्य को आपकी जरूरत नहीं है. यह वही है जिसके बारे में मैं बहुत स्पष्ट हूं और इसीलिए मैंने हमेशा चयनकर्ताओं से कहा है [उन खिलाड़ियों को न चुनें]. कभी-कभी चयनकर्ताओं में ऐसा करने की हिम्मत नहीं होती.’
ये भी पढ़ें… सिराज-अर्शदीप नहीं… चैंपियंस ट्रॉफी में इस घातक गेंदबाज के इंतजार क्यों BCCI? कांपते हैं बल्लेबाज
बीजीटी के बाद भी गंभीर ने दिया जोर
BGT के बाद भी गंभीर ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया. उन्होंने कहा था, ‘मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले. घरेलू क्रिकेट को इतना महत्व दिया जाना चाहिए. केवल एक खेल नहीं, अगर वे उपलब्ध हैं और उनमें लाल गेंद वाला क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता है, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.’



Source link