Team India: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए एकदम तैयार है. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. सेलेक्टर्स ने जब इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को ज्यादा भाव दिया गया. लेकिन इस सीरीज में एक बेहद खतरनाक ओपनर को टीम में जगह नहीं दी गई. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा जैसी ही झलक नजर आती है.
नहीं मिल रहा इस खिलाड़ी को मौका
टीम इंडिया में लंबे समय से सेलेक्टर्स ने एक घातक बल्लेबाज को मौका नहीं दिया है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं. शॉ ने बेहद कम समय में अपने आपको एक खतरनाक ओपनर के रूप में पहचान दी है. लेकिन जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह दी गई वहीं शॉ की तरफ सेलेक्टर्स ने देखा तक नहीं. शॉ की तुलना पहले भी कई महान बल्लेबाजों से की जा चुकी है और इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है, लेकिन इस खिलाड़ी को लंबे समय से सेलेक्टर्स कोई भाव नहीं दे रहे हैं.
लंबे समय से किया जा रहा इग्नोर
पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के लिए पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं. यहीं नहीं वो हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट डेब्यू पर ही शानदार शतक ठोका था. वहीं IPL 2022 में शॉ ने 152.97 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में मौका नहीं दिया गया. इस फैसले के बाद सेलेक्टर्स के खिलाफ भी लगातार सवाल खड़े होते हैं कि उन्होंने क्या सोचकर शॉ को इस सीरीज में मौका नहीं दिया.
रखते हैं रोहित जैसा दम
एक समय पृथ्वी शॉ तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदार माने जाते थे, लेकिन अब उनका प्लेइंग 11 तो क्या टीम में वापसी कर पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है. शॉ की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा जैसी ही झलक नजर आती है. यहां तक कि ये तक माना जाता है कि अगर शॉ रोहित की तरह पूरे 50 ओवर टिक कर बैटिंग कर लेते हैं तो आराम से उनके 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.