हिमांशु श्रीवास्तव/सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर के मनी चौराहे पर एक स्वादिष्ट लस्सी की शॉप है. दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक लस्सी प्रेमियों की भीड़ लगी रहती है. यहां पर मात्र 35 रुपये में मिलने वाली लस्सी में काजू, किशमिश आदि भी डाला जाता है. लोग यहां ठंडी लस्सी पीने के साथ-साथ पैक कराकर घर भी ले जाते हैं. दुकान पर शुद्धता और स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाता है.दुकानदार बबलू ने बताया कि हमारी दुकान मनी चौराहे पर है. यहां मिलने वाली लस्सी को लोग खूब पसंद करते हैं. खास बात यह है कि यहां की लस्सी में पर्याप्त मात्रा में ड्राई फ्रूट्स मिलाए जाते हैं. इस लस्सी में काजू, किसमिस, बादाम के अलावा नारियल के बुरादे भी डाले जाते हैं. यही वजह है कि लोग इस लस्सी को चम्मच से खाते हैं और काफी पसंद भी करते हैं. जिसका टेस्ट लोगों को बहुत पसंद आता है. जिसे लोग बड़े चाव से पीते हैं.दूर-दराज से आते हैं लोगदुकान पर लस्सी पीने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. एक लस्सी की कीमत 35 रुपये हैं. गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा भीड़ इस दुकान पर देखने को मिलती है. बता दे, यहां कि लस्सी स्वाद में जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है. यहां मिलने वाली लस्सी को सभी लोग काफी पसंद करते हैं. कई ग्राहक तो ऐसे हैं जो हर दिन लस्सी पीने के लिए वहां पहुंच ही जाते हैं..FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 00:10 IST
Source link