सीओ अनुज चौधरी पर की विवादित पोस्ट, पुलिस ने भेजा जेल – News18 हिंदी

admin

comscore_image

संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली के दिन रमजान पर पड़ने वाले जुम्मे को लेकर जो बयान दिया गया था, उसको लेकर मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक आबाद ने विवादित पोस्ट की. सीओ अनुज चौधरी की फोटो लगाते हुए लिखा कि बकरा ईद साल में एक बार आती है, जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है तो वह घरों से बाहर न निकलें. पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पुलिस भी हरकत में आई और आनंन-फानन में आरोपी आबाद को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आरोपी आबाद का सलाखों के पीछे से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहा है कि मैंने सीओ साहब पर टिप्पणी की है, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. यह गलती मुझसे दोबारा नहीं होगी.

Source link