ग्रेटर नोएडा. पाकिस्तान से गैर कानूनी तरीके भारत में दाखिल होने और अपने प्रेमी सचिन से शादी का दावा करने वाली सीमा हैदर अब पूरी तरह राममय हो गईं हैं. उन्होंने अपने रबूपुरा वाले घर में भाव भक्ति से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में धूमधाम से पूजा अर्चना की और रामयात्रा निकाली. इसके बाद उन्होंने लोगों हनुमान चालीसा भेंट की. सीमा ने कहा कि मैं भगवान श्री राम को बहुत मानती हूं. मैं सनातन धर्म में आकर बेहद खुश हूं.
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म जन जागरण यात्रा के साथ घर-घर हनुमान चालीसा सौंपी जाएगी. इस यात्रा में सीमा हैदर शामिल हुईं और उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए और राम भजन गाए. सीमा हैदर पहले से शादीशुदा है और उनके चार बेटे हैं; लेकिन ऐसी खबर है कि एक बार फिर से वह मां बनने वालीं हैं. दरअसल PUBG ऑनलाइन गेम खेलते हुए उनकी दोस्ती भारत के सचिन मीणा से हुई थी और फिर वे चैटिंग करने लगे थे. इसके बाद दोनों ने मिलने की प्लानिंग की और वे नेपाल में मिले.
सीमा हैदर का दावा- हिंदू रीति रिवाजों को अपना लिया सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नेपाल में ही दोनों ने शादी कर ली थी और इसके बाद वह भारत आईं थीं. वे भारत में भी कानूनी तौर पर शादी करना चाहतीं थीं, लेकिन नागरिकता नहीं होने के कारण इसमें परेशानी थी. सीमा ने कोर्ट मैरिज के लिए जिस वकील से संपर्क किया था; उस वकील ने सीमा के पाकिस्तानी होने और गैर कानूनी तरीके से भारत आने की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने सीमा से पूछताछ की थी. सीमा हैदर सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में छाई रहती हैं. उनका दावा है कि वे सचिन के साथ खुश हैं और हिंदू रीति रिवाजों को उन्होंने अपना लिया है.
.Tags: Greater noida news, PUBG BAN, PUBG game, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir news, Ramlala Virajman, Seema Haider, UP newsFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 23:14 IST
Source link