विजय कुमार/नोएडा. पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है. अब सीमा हैदर से जुड़े कुछ पाकिस्तानी दस्तावेज़ भी सामने आए है जिसमें सीमा और उसके परिवार से जुड़ी अहम जानकारियां यूपी एटीएस के हाथ लगी है . साथ ही सीमा के पकिस्तान से गायब होने के बाद गुलाम हैदर के परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी वो भी सामने आ गया है.
दरअसल, सीमा हैदर से यूपी एटीएस की टीम तीन दिन से पूछताछ कर रही है. दो दिन में करीबन 17 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. जिसमें एटीएस के हाथ कई अहम जानकारियां हाथ लगी है. सीमा के साथ सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल साथ ही सीमा के दो बच्चों से पूछताछ की है. इसी बीच पाकिस्तान से सीमा हैदर के कई अहम दस्तावेज़ सामने आए है. जिससे सीमा के बारे कई जानकारियां और पुख्ता हो गई है. सीमा से मिले नए दस्तावेज़ में सीमा के परिवार का रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़, पाकिस्तान में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी और गुलाम हैदर से शादी की एफिडेविट मिली है. इन दस्तावेज़ के सामने आ जाने से सीमा की शादी से जुड़ी बातों का सच सामने आ गया है.
सीमा हैदर और गुलाम हैदर के शादी की एफिडेविट
सीमा हैदर और गुलाम हैदर का परिवार रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़
कराची में दर्ज हुआ था एफआईआरकराची में दर्ज एफआईआर के अनुसार सीमा के पाकिस्तान से गायब होने के बाद जब सीमा से गुलाम हैदर का संपर्क नही हुआ तो गुलाम ने इसकी सूचना खैरपुर में रह रहे अपने पिता को दी. बेटे से सूचना मिलने के बाद गुलाम हैदर के पिता जब कराची पहुंचे तो पता चला कि सीमा हैदर बच्चो के साथ सामान को एक किराए के मकान में रखकर गांव जाने की बात कहकर गई है. गांव में सीमा के परिवार से बात करने पर जब पता चला की सीमा अपने घर भी नही पहुंची. तब कराची में गुलाम हैदर के पिता से एफआईआर दर्ज करवाई थी.
घर से भाग कर सीमा ने किया था प्रेम विवाहसीमा हैदर और गुलाम हैदर ने भी प्रेम विवाह किया था. सीमा और हैदर का प्यार फोन कॉल से परवान चढ़ा था, जिसके बाद दोनो ने बात करते करते शादी का फैसला किया. इस प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अपने घर से भाग गई थी .शादी के रजिस्ट्रेशन एफिडेविट में सीमा ने अपने परिवार पर जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया था .अब शादी का एफिडेविट सामने आ गया है. सीमा हैदर और गुलाम हैदर का पाकिस्तानी फैमिली रजिस्ट्रेशन पत्र में पति-पत्नी समेत उनके चारो बच्चो की डिटेल है.
.Tags: Local18, Noida news, Pakistan connection, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 15:12 IST
Source link