सीएम योगी ने बांग्लादेश और संभल की घटना का निकाला DNA कनेक्शन, कह दी ये बात

admin

सीएम योगी ने बांग्लादेश और संभल की घटना का निकाला DNA कनेक्शन, कह दी ये बात

अयोध्या: बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर जहां देश भर में जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है तो अयोध्या के साधु संतों में भी इसको लेकर नाराजगी है. इस बीच आज रामायण मेले का उद्घाटन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंद मुट्ठी भर आक्रांताओं की वजह से देश गुलाम हुआ था. अगर हम एक हुए होते तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो संभल और बांग्लादेश में हो रहा है उन सबका डीएनए एक ही है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने समाज और भारत को जोड़ने का काम किया. अयोध्या प्रभु राम के प्रति भारत की श्रद्धा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जिसमें भगवान राम और जानकी के प्रति श्रद्धा का भाव नहीं है उसे कट्टर दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधन के दौरान कहा कि यह देश कभी गुलाम नहीं हुआ होता. हमारे तीर्थ स्थल कभी अपवित्र नहीं हुए होते. चंद मुट्ठी भर आक्रांत भारत में उत्पात नहीं कर पाते थे. भारत के वीर योद्धा उन्हें रौंद देते थे.

बांग्लादेश की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बगल के देश में जिस तरीके से कृत्य लोग कर रहे हैं अगर किसी को गलतफहमी हो तो 500 वर्षों पहले जो कृत्य अयोध्या में बाबर के सिपहसालारों ने किया था, जो काम संभल में किया गया था और जो काम बांग्लादेश में आज हो रहा है तीनों की प्रकृति तीनों का डीएनए एक जैसा है.

उन्होंने कहा, “आज भी यहां पर समाज के ताने-बाने को भिन्न करने वाले लोग खड़े हैं. सामाजिक एकता को तोड़कर हम लोगों को आपस में बताकर काटने और कटवाने का पूरा इंतजाम भी कर रहे हैं. बांटने वाले लोगों ने दुनिया के तमाम देशों में प्रॉपर्टी खरीद कर रखी है. यहां संकट आएगा तो वो वहां भाग जाएंगे.”
Tags: Ayodhya News, Ayodhya News Today, Chief Minister Yogi Adityanath, Local18, Yogi adityanath newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 19:36 IST

Source link