लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा निराश किया और यही वजह है कि हाल में प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी के साथ-साथ सरकार भी गंभीर नजर आ रही है. क्योंकि यह योगी सरकार की साख की बात है और इसी वजह से सीएम योगी पूरी जिम्मेदारी खुद संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की एक टीम तैयार की है. हालांकि इस टीम में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम का नाम नदारद है. आइए जानते हैं किस मंत्री को किसी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी मिली है…करहल विधानसभा- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंहमिल्कीपुर विधानसभा– सूर्य प्रताप शाही व मयंकेश्वर शरण सिंह गिरीश यादव और सतीश शर्माकटेहरी विधानसभा- स्वतंत्र देव सिंह व आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्रसीसामऊ विधानसभा- सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवालफूलपुर विधानसभा- दयाशंकर सिंह व राकेश सचानमझवां विधानसभा- अनिल राजभर आशीष पटेल रविंद्र जायसवाल रामकेश निषादग़ाज़ियाबाद सदर विधानसभा- सुनील शर्मा बृजेश सिंह कपिल देव अग्रवालमीरापुर विधानसभा- अनिल कुमार व सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिकखैर विधानसभा- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंहकुंदरकी विधानसभा- धर्मपाल सिंह व जेपीएस राठौर जसवंत सैनी और गुलाब देवीFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 13:03 IST