सीएम योगी के समर्थन में मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, बोले- 50% बात सही, संभल को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात

admin

सीएम योगी के समर्थन में मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, बोले- 50% बात सही, संभल को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात

बरेली/राम विलास सक्सेना. उत्तर प्रदेश के बरेली में आज मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का 50-50 समर्थन किया है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी मुल्क, बांग्लादेश और संभल का डीएनए एक बताते हुए बयान दिया था. मौलाना ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री के बयान का पूरी तरह समर्थन नहीं करते हैं. क्योंकि संभल का सूरते हाल पाकिस्तान और बांग्लादेश से बिल्कुल अलग है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान-बांग्लादेश और संभल के डीएनए पर बरेली से मौलाना सहाबुद्दीन ने प्रतिक्रिया दी है. मौलाना ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री के बयान का पूरी तरह से समर्थन बिल्कुल नहीं करते. यहां तक की कोई भी मुसलमान नहीं करेगा. हां इतना जरूर है वह मुख्यमंत्री जी के बयान का 50 फीसदी समर्थन करते हैं और 50 फीसदी नहीं करते हैं. मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन पले हैं बड़े हुए हैं और उन्हें वहां राजनीतिक संरक्षण मिला है.

ट्रेन के जनरल डिब्बे में 4 युवक ढूंढ रहे थे सीट, नहीं मिलने पर आया गुस्सा, पता चलते ही दौड़े-दौड़े आए GRP अफसर

उन्होंने आगे कहा कि यह सब जानते हैं कि पाकिस्तान ने हमेशा हिंदुस्तान की पीठ में छुरा घोंपा है. वहीं बांग्लादेश को लेकर मौलाना ने कहा कि जब बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता थी तो भारत के रिश्ते अच्छे थे लेकिन जब से वहां यूनुस की सरकार आई भारत से रिश्ते खराब होते जा रहे हैं, यहां तक की वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ बर्बरता और ज्यादती की जा रही है. आगे मौलाना ने कहा है कि इन दोनों से संभल को जोड़ा जाना बिल्कुल गलत है. संभल का सूरते हाल बिल्कुल अलग है.

शादी होते ही रात को दूल्हे ने कर दी डिमांड, दुल्हन बोली- 5 मिनट में कैसे? सुबह होते ही थाने भागी लड़की

मौलाना ने कहा कि संभल में जो पहला सर्वे हुआ था उसमें इंतजामिया कमेटी को भरोसे में लिया गया था और कुछ भी नहीं हुआ था. लेकिन जो दूसरा सर्वे हुआ उसमें इंतजामिया कमेटी को भरोसे में नहीं लिया गया और ना ही कोई नोटिस दिया गया, इतना ही नहीं जो सर्वे करने वाले लोग आए उन्होंने चुपचाप सर्वे शुरू किया. लेकिन वहां जय श्री राम के नारे लगाए गए जिससे संभल का माहौल खराब हुआ. इसलिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीएनए वाले बयान का पूरी तरह से समर्थन नहीं करते हैं.
Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 22:20 IST

Source link