सीएम योगी के सख्त आदेश के बाद भी कांवड़ मार्ग़ पर बेचा जा रहा मीट, पुलिस क्यों कर रही अनदेखी

admin

सीएम योगी के सख्त आदेश के बाद भी कांवड़ मार्ग़ पर बेचा जा रहा मीट, पुलिस क्यों कर रही अनदेखी

एटा. यूपी के जनपद एटा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कड़े निर्देशों के बाद भी, पुलिस की नाक के नीचे चल रही मीट की दुकानों को नहीं बंद कराया गया. पुलिस देखकर भी अनदेखी कर रही है. जिसको लेकर आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों  द्वारा, कावड़ मार्ग पर मीट मांस की दुकानों को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के लिए, होटलों के बाहर हंगामा किया. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शिवांग गुप्ता ने बताया कि जनपद एटा में कावड़ यात्रा के लिए, जो मार्ग जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा चयनित किया गया था, उस पर चोरी छुपे मांस की बिक्री की जा रही है. जिसकी शिकायत बजरंग दल के पदाधिकारी ने पुलिस को दी. शिकायत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो मुख्य मार्ग पर मीट बेच रहे, होटल संचालक को हिरासत में लिया. संचालकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने होटल को तत्काल बंद कराया.

‘प्लीज! मुझसे शादी कर लो…’ प्रपोजल को लड़के ने किया रिजेक्ट, तो बौखलाई लड़की ने कर दिया कांड

आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शिवांग गुप्ता ने बताया कि जीटी रोड पर, कावड़ यात्रा के मुख्य मार्ग पर मीट मांस की बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद भी जमकर बेची जा रही है. उन्होंने बताया कि सावन के पवित्र माह में जहां, कावड़ लेकर शहर से गुजर रहे कावड़ियों के लिए सरकार ने मीट-मांस की दुकान पूर्णतः बंद करने का आदेश दिया है, इसके बावजूद भी जनपद के जीटी रोड स्थित ताज होटल और करीम होटल पर जमकर मीट मांस बेचा जा रहा है.

मुंबई से आया पति, आते ही पत्नी के साथ किया घिनौना काम, देखते रहे गांव वाले, वायरल हो रहा वीडियो

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ताज होटल पर ग्राहक बनकर मीट मांगा तो, होटल संचालक ने उन्हें मीट परोस दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो होटल संचालको गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी है. पुलिस का कहना है कि जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Etah news, Kanwar yatra, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 23:52 IST

Source link