सीएम योगी के बयान का संभल में तुरंत दिखा असर, जान लीजिए मंगलवार को क्‍या होगा

admin

सीएम योगी के बयान का संभल में तुरंत दिखा असर, जान लीजिए मंगलवार को क्‍या होगा

सुनील कुमारसंभल. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि संभल में जो मंदिर मिला है, 1978 से उसे खोलने नहीं दिया गया था. वहां 22 कुएं किसने बंद किए थे. जिसने भी संभल में पत्‍थरबाजी की, माहौल खराब किया, एक भी उपद्रवी वहां नहीं बचेगा. इस बयान का सीधा असर संभल में देखने को मिल गया है. यहां 46 साल बाद मिले शिव मंदिर पर किए गए कब्‍जे को हटाने के लिए स्‍थानीय लोग खुद तैयार हो गए हैं. संभल के एएसपी श्रीष चंद्र ने बताया कि मंदिर से सटे हुए मकान के मालिक मतीन अहमद ने खुद ही कब्‍जा हटाने की बात कही है. यहां मंगलवार से कब्‍जा हटाना शुरू हो जाएगा.

संभल के एएसपी श्रीष चंद्र ने बताया कि शिव मंदिर और यहां आने वाले भक्‍त-श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही इलाके में गश्‍त जारी है. शिव मंदिर के आसपास लोगों ने कब्‍जा कर लिया था, यहां के कुएं भी भर दिए गए थे और उन पर भी कब्‍जा कर लिया गया था. ऐसे में अब लोग खुद आगे आकर कब्‍जा छोड़ने की बात कह रहे हैं. पुलिस और प्रशासन यहां कानून और शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए तैनात है. मकान मालिक मतीन अहमद ने खुद आकर बताया है कि घर का एक हिस्‍सा आगे बढ़ा लिया गया था, उसे वे मंगलवार को खुद ही तुड़वा देंगे.

शिव मंदिर के आसपास से कब्‍जे हटाने की उठी थी मांगदरअसल, संभल में 46 साल बाद मिले शिव मंदिर के आसपास से कब्‍जे हटाने को चर्चा हो रही थी. यहां बुलडोजर एक्‍शन की मांग भी उठ रही थी. हिंदू पक्ष का कहना था कि दंगों के बाद से यहां हिंदू परिवार अपने-अपने घर छोड़कर जा चुके हैं. यहां केवल मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. इस जगह मंदिर में पूजा करने के लिए आना संभव नहीं था और 46 सालों में यह पूरा इलाका बदल गया था.

शिव मंदिर मिलते ही बदल गया नजारा, अब पुलिस रहेगी तैनात शिव मंदिर में पूजा अर्चना, आरती, भजन और सुंदरकांड का पाठ हो रहा है. श्रद्धालुओं ने बताया है कि पुलिस की तैनाती के कारण आसानी से दर्शन हुए हैं और सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी है. हिंदू महिलाएं भी शिव मंदिर पहुंची और उन्‍होंने जलाभिषेक किया है. भक्‍तों ने बताया कि पहले यहां परिक्रमा की जगह भी हुआ करती थी. इसके बाद प्रशासन ने आस-पड़ोस के लोगों से चर्चा की. एएसपी ने बताया कि मंदिर के पड़ोस वाले मकान ने कब्‍जा कर लिए था, जिसे वे खुद ही तोड़ने जा रहे हैं. अतिरिक्त निर्माण तोड़ने की सहमति बन गई है.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, Sambhal NewsFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 21:05 IST

Source link