सीएम योगी और मायावती की जेड प्लस सुरक्षा में बड़ा बदलाव, अब NSG की जगह ये फोर्स करेगी प्रोटेक्ट

admin

सीएम योगी और मायावती की जेड प्लस सुरक्षा में बड़ा बदलाव, अब NSG की जगह ये फोर्स करेगी प्रोटेक्ट

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती की सुरक्षा में केंद्र सरकार ने बदलाव कर दिया है. दरअसल सरकार ने वीआईपी सुरक्षा से आतंकवाद निरोधी कमांडो बल एनएसजी को हटाने का फैसला लिया है. अब यह जिम्‍मेदारी सीआरपीएफ को दी गई है. इस संबंध में गृह मंत्रालय से आदेश भी जारी हुआ है. इसमें स्‍पेशल ट्रेनिंग वाले जवानों की नई बटालियन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वीआईपी सुरक्षा प्रकोष्ठ के साथ जोड़ने की अनुमति दी गई है. इस बटालियन को संसद सुरक्षा का जिम्‍मा दिया गया था; हालांकि कुछ समय पहले ही उन्‍हें संसद सुरक्षा से हटा लिया गया था.जानकारी के अनुसार एनएसजी के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो द्वारा संरक्षित ‘जेड प्लस’ श्रेणी के 9 वीआईपी लोगों में सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम मायावती के साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शामिल थे. इन सब की सुरक्षा बदल दी गई है. अब इनकी सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान करेंगे.FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 20:32 IST

Source link