वाराणसी. प्याज (Onion) की महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने नायाब तरीका अपनाया है. आने वाले समय में बढ़ते दामों पर काबू पाया जा सके. पूर्वांचल (Purvanchal) में प्याज की पैदावार बढ़ाने की कवायद शुरू की जा रही है. इसके लिए किसानों को जागरुक करते हुए उन्हें प्याज के सीड यानि कि बीज मुफ्त दिया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हो गई है.
वाराणसी के जिला उद्यान विभाग में बन्द पैकेट में रखे गए ये बीज प्याज के हैं, जिससे कि प्याज की बुआई होती है. अच्छे किस्म के इन बीजों को अगर किसान खरीदने जाए तो काफी महंगा पड़ता है, लेकिन इस बीज को सरकार वाराणसी और आसपास के जिलों के किसानों को मुफ्त में दे रही है, ताकि वो प्याज की बुआई करें, जिससे प्याज की पैदावार अधिक हो. पहली क़िस्त में लगभग 200 सौ किसानों को ये बीज वितरित किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : रानी लक्ष्मीबाई ने जहां से फूंका था आजादी का बिगुल, आज भी बुलंद है वह किला, देखने आएंगे PM मोदी
16 हेक्टेयर में बुआई करने के लिए इस बीज को दिया जा रहा है. जिस किसानों के पास इतनी जमीन हैं वो उद्यान विभाग में सम्पर्क कर यहां से बीज ले जा सकता है. उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि इस योजना से वाराणसी और आसपास जिलों में प्याज की अधिकता होगी और बाहर से डिमांड कम होगी ऐसे में प्याज के दामों पर लगाम लग सकती है, जिससे आमजनमानस के साथ साथ किसानों को भी लाभ है. वहीं किसान सरकार की इस पहल से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
खेलें यूपी क्विज
बताया जा रहा है कि कि इससे आने वाले समय में प्याज की पैदावार पूर्वांचल में और बढ़ेगी. ऐसे में ये स्वाभाविक है कि इस कदम से कालाबाजारी और महंगाई दोनों पर लगाम लगेगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link