Last Updated:March 27, 2025, 23:48 ISTकिसानों के लिए अपनी फसल को बेचना बहुत मुश्किल होता है. इसमें उनका काफी ज्यादा पैसा और समय भी खर्च होता है. ऐसे में….Social संतकबीरनगर: किसानों के फसलों की खरीद एक बड़ा चैलेंज है. इसको सरल और सुगम बनाने के लिए नया कदम उठाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में इस बार गेहूं खरीद की प्रक्रिया को अधिक सरल और सुगम बनाने के लिए अधिकारियों ने नया कदम उठाया गया है. किसानों को अब गेहूं बेचने के लिए गेहूं क्रय केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने मोबाइल टीम का गठन किया है जो किसानों के घर गेहूं खरीदने आएगी और सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान करेगी. यह पहल किसानों को राहत देने के साथ ही गेहूं की खरीदारी प्रक्रिया को तेज करने के लिए की गई है.
खेतों से सीधे होंगी गेहूं की खरीददारीखाद्य और विपणन विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले में 48 गेहूं क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है. इन केंद्रों पर 2105 किसानों ने पंजीकरण कराया है और उनका सत्यापन भी कर लिया गया है. गेहूं की खरीदारी की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो चुकी है और 15 जून तक यह जारी रहेगी. इस दौरान सरकारी अधिकारी खेतों में पहुंचकर किसानों से गेहूं खरीदेंगे और किसानों को क्रय केंद्र तक नहीं आना पड़ेगा. इससे ना केवल किसानों के समय की बचत होगी बल्कि वे बिना किसी परेशानी के अपनी फसल को बेच सकेंगे.
क्या मिलेगा समर्थन मूल्य और सुविधाइस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है साथ ही, खाद्य विभाग ने क्रय केंद्रों पर पेयजल, छाया और अन्य सुविधाएं भी किसानों को मिलेंगी ताकि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. केंद्रों पर गेहूं की धूल को अलग करने के लिए चलनी और पंखे का भी इंतजाम किया गया है.
डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह ने क्या बतायाडिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह ने इस पहल के बारे में बताते हुए कहा कि मोबाइल टीम को सक्रिय कर दिया गया है. यह टीम किसानों के घर जाकर उनसे गेहूं खरीदेगी और उन्हें समर्थन मूल्य पर भुगतान करेगी. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपने गेहूं को क्रय केंद्रों तक न लाकर घर पर ही बेचें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. कमलेश सिंह ने यह भी बताया कि गेहूं की खरीद प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी क्रय केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है और सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
Location :Basti,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 23:48 ISThomeuttar-pradeshसीधे किसानों के खेत से बिकेगा गेहूं, अकाउंट में आएगा पेमेंट, इतना आएगा पेमेंट