01 सहारनपुर के किसान संजय चौहान ने मिनी सीडड्रिल मशीन को ऑनलाइन मंगाया है. जिससे वह गेहूं की बुआई, सरसों, मूंग दाल, उड़द, मसूर, चना, राजमा, मूंगफली, अरहर सहित दाने वाली सभी फसलों की आसानी से बुआई कर रहे है. मिनी सीडड्रिल मशीन की बात करें तो मात्र ₹15000 में इस मिनी सीडड्रिल मशीन को छोटे से छोटा किसान भी खरीद सकता है.