सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया के गाजियाबाद स्थित बैंक लॉकर की जांच करने के बाद बैंक कर्मी हुए परेशान, यह रही वजह

admin

सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया के गाजियाबाद स्थित बैंक लॉकर की जांच करने के बाद बैंक कर्मी हुए परेशान, यह रही वजह



गाजियाबाद. सीबीआई ने मंगलवार को दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के गाजियाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की जांच की. करीब डेढ़ घंटे चली जांच के बाद सीबीआई अधिकारियों की टीम बैंक से चली गयी. इसके बाद बैंक कर्मी पूरे दिन परेशान होते रहे. बैंक में आने वाले ग्राहक और कुछ आसपास के लोग बैंक कर्मी से सवाल कर उन्‍हें परेशान करते रहे. अंत में बैंक कर्मियों को कहना पड़ा कि यहां पर बैंक से संबंधित कामों के लिए पूछताछ करें.
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्‍टर 4 स्थि‍त पंजाब नेशनल बैंक दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम का बैंक अकाउंट है. दरअसल राजनीति में आने वाले मनीष सिसोदिया सेक्‍टर चार के वार्तालोक सोसाइटी में रहते थे. इसी वजह से यहां उनका खाता है. मंगलवार को करीब 11.15 बजे सीबीआई अधिकारियों की टीम बैंक पहुंची. उनके साथ मनीष सिसोदिया और उनकी पत्‍नी भी थीं. सीबीआई टीम उनका यहां पर 12.45 बजे तक रही, इसके बाद चली गयी. इस दौरान बैंक के बाहर खासी संख्‍या में भीड़ जमा हो गयी थी.
सीबीआई टीम के जाने के बाद बैंक के अंदर जाने वाला ग्राहक कर्मियों से बस मनीष सिसोदिया को लेकर सवाल कर रहर था. मसलन ग्राहक अपना काम तो बाद में बता रहा था, पहले सीबीआई को लेकर सवाल कर रहा था. इस दौरान आसपास के लोग भी बैंक के अंदर सवाल पूछने पहुंचने लगे. इस वजह से बैंक कर्मियों का काम भी प्रभावित होने लगे. अंत में कर्मियों को कहना पड़ा कि यहां पर बैंक से संबंधित काम की जानकारी लीजिए, इधर उधर के सवाल पूछ पर समय बर्बाद मत करिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CBI, CBI investigation, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 16:49 IST



Source link