See the colors of organic fertilizers along with decoration in Deepawali fair – News18 Hindi

admin

See the colors of organic fertilizers along with decoration in Deepawali fair – News18 Hindi



दीपावली के मेले में लगा जैविक खाद का स्टॉलदीपावली मेले में एक तरफ जहां महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई. सजावट की मूर्तियां एवं दीये हैं. तो वही कपड़ों की दुकानें लगी हुई है. लेकिन सबसे अलग मेले में सना खान की स्टॉल देखने को मिल रही है. जो लोगों को जैविक खाद के लिए प्रेरित कर रही हैं. मेरठ :भैसाली मैदान में नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले में लगाए गए स्टॉल पर सजाने के साजो सामान के कई सारे रंग देखने को मिल रहें हैं.जिसमें एक तरफ जहां महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई. सजावट की मूर्तियां एवं दीये हैं. तो वही कपड़ों की दुकानें लगी हुई है. लेकिन सबसे अलग मेले में सना खान की स्टॉल देखने को मिल रही है. जो लोगों को जैविक खाद के लिए प्रेरित कर रही हैं. इतना ही नहीं विभिन्न प्रकार के जैविक खाद प्रोडक्ट को रखकर वह लोगों को समझा रही है कि किस प्रकार जैविक खाद का इस्तेमाल कर केमिकल रहित अनाज और सब्जियों को उगाया जा सकता है. ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों के सेवन से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं.
किसान को समझा रहे जैविक खाद के फायदेसना खान की स्टाॅल पर कार्यत कर्मचारी लोगों को जैविक खाद के फायदे बता रहे हैं. न्यूज़ 18 लोकल की टीम से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पहले तो लोगों की समझ में जैविक खाद नहीं आता था. वह यूरिया आधारित खाद के उपयोग करने की बात कर रहे हैं. लेकिन जब उनको जैविक खाद के फायदे बताए जा रहे हैं. तो उनकी भी समझ में आता है कि जैविक खाद के माध्यम से किस प्रकार बेहतर फसल उगाई जा सकती है.
पीएम मोदी भी कर चुके हैं मन की बात में सना खान कीप्रशंसा.पीएम नरेंद्र मोदी भी सना खान की प्रशंसा कर चुके हैं. उन्होंने मन की बात में आयोजित कार्यक्रम में सना खान द्वारा शुरू की गई. जैविक क्रांति का उल्लेख करते हुए उनका जिक्र किया था. गौरतलब है कि सना ने बीटेक किया था. उसके बाद उन्होंने नौकरी करने के बजाय गोबर से ही जैविक खाद बनाना उचित समझा. आज की बात की जाए तो वह अन्य लोगों को भी जैविक खाद बनाने में पीछे छोड़ती जा रही है. विभिन्न शहरों में सना खान के नाम से जैविक खाद काफी चर्चित है.
रिपोर्टविशाल भटनागरमेरठपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link