Security plan for Pakistan West Indies series devised Karachi Babar Azam PCB | वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा के लिए PCB का पूरा प्लान तैयार, तैनात होंगे इतने कमांडो

admin

Share



नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की टीम तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची हुई है. यह दौरा वेस्टइंडीज से ज्यादा पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अहम है. पिछले कुछ समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुश्किलों का सामना कर रहा है. वेस्टइंडीज की टीम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया गया था. पाकिस्तान की पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
कराची पुलिस ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 13 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाले तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज के लिए सुरक्षा योजना तैयार कर ली है.  इस बात की जानकारी द न्यूज की एक रिपोर्ट में दी गई है. पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तान में क्रिकेटर्स की सुरक्षा को लेकर हमेशा ही आकंशा बनी रहती है. गुरुवार को सिंध बॉयज स्काउट्स ऑडिटोरियम में महानिरीक्षक इमरान याकूब मिन्हास की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह योजना तैयार की गई. बैठक में डीआईजी सुरक्षा और आपातकालीन सेवा प्रभाग मकसूद अहमद ने दौरे के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की जानकारी दी.
889 कमांडो रहेंगे तैनात
कराची पुलिस के 13 वरिष्ठ अधिकारी, 315 गैर सरकारी संगठन, 3,822 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 50 महिला पुलिस कर्मी, रैपिड रिस्पांस फोर्स के 500 कर्मी और 889 कमांडो सहित कुल 46 डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची ट्रैफिक पुलिस भी सभी जगहों पर मौजूद रहेगी. विशेष शाखा के अधिकारियों को नेशनल स्टेडियम और होटलों में तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष टीम तैयार रहेगी.
वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा पीसीबी के लिए है अहम
पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद से पाकिस्तान में लंबे समय तक कोई मैच नहीं हुआ. धीरे-धीरे टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया. इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से पीसीबी (PCB) फिर सवालों के घेरे में था. अब वेस्टइंडीज के पाकिस्तान का दौरा करने से बोर्ड के साथ-साथ फैंस को भी नई उम्मीद दी है. वेस्टइंडीज की टीम गुरुवार को कराची पहुंची जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ. अब खिलाड़ियों को तब तक होटल में क्वारंटीन रहना होगा, जब तक उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है. दोनों देशों के बीच पहला टी20 13 दिसंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला टी20 खेला जाएगा.



Source link