SDM Jyoti Maurya Case: पैर की जूती बनाऊंगा, ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा, पढ़ाई रुकने पर पत्नी ने मंत्री को सुनाई आपबीती

admin

SDM Jyoti Maurya Case: पैर की जूती बनाऊंगा, ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा, पढ़ाई रुकने पर पत्नी ने मंत्री को सुनाई आपबीती



हाइलाइट्सकन्नौज जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पढ़ाई रुकवा दीपति का कहना है कि वह उसे पैर की जूती बनाएगा, ज्योति मौर्या नहीं पीड़ित महिला ने मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंचकर गुहार लगाई है कन्नौज. पति से बेवफाई को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के मामले का साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है. यूपी के कन्नौज जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पढ़ाई यह कहकर रुकवा दी कि एक और ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा. इतना ही नहीं जब महिला ने विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई. जिसके बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए महिला ने मंत्री अस्सम अरुण से मिलकर गुहार लगाई है.

कन्नौज जिले के दलेलपुर गांव की रहने वाली दीक्षा की शादी 3 महीने पहले ही नारायण गांव के विजय सिंह से हुई थी. सामाजिक कल्याण मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंची दीक्षा ने बताया कि उसने बीएससी की पढ़ाई कर ली है. अब वह बीएड करना चाहती है. उसने फॉर्म भी भरा था, लेकिन जब वह एडमिट कार्ड लेने के  पति ने उसे रोक दिया. विरोध करने पर मारपीट की और गलियां दी. इतना ही नहीं उसका मोबाइल भी छीन लिया गया.


दीक्षा ने बताया कि जब वह प्रवेश पात्र लेने के लिए जा रही थी तो पति ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि पैर की जूती बनाऊंगा, ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा. अब पति उसे पढ़ने नहीं दे रहा है. जिसके बाद पीड़ित महिला मंत्री असीम अरुण के दरबार में गुहार लगाने पहुंची. दीक्षा ने कहा कि पति ने पढ़ाई में कोई मदद नहीं की है. पढ़ाई का पूरा खर्च माता-पिता उठा रहे हैं. फिर भी पति का कहना है कि वह नहीं पढ़ा सकता.
.Tags: Kannauj news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 09:23 IST



Source link