SDM Jyoti Maurya Case: ज्योति मौर्या प्रकरण में सियासत की एंट्री, ओमप्रकाश राजभर, बोले- पुरूष करें तो रासलीला, महिला करें तो करैक्टर ढीला…

admin

SDM Jyoti Maurya Case: ज्योति मौर्या प्रकरण में सियासत की एंट्री, ओमप्रकाश राजभर, बोले- पुरूष करें तो रासलीला, महिला करें तो करैक्टर ढीला...



हाइलाइट्ससुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने PCS ऑफिसर ज्योति मौर्या का किया समर्थन ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब तक लाखों पुरुषों ने महिलाओं को छोड़ा, लेकिन कोई नहीं बोला आजमगढ़. SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच चल रहे विवाद में अब सियासत की भी एंट्री हो गई है. शुक्रवार को आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी की महिला PCS ऑफिसर ज्योति मौर्या प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि यह कहां का न्याय है. ज्योति मौर्या का समर्थन करते हुए राजभर ने कहा कि पुरुष करें तो रासलीला, महिला करें तो करैक्टर ढीला.. यह कहां का न्याय है?

राजभर ने कहा कि देश में लाखों पुरुषों ने महिलाओं को छोड़ा तो कोई बोलने नहीं आया और जब एक महिला ने पुरूष को छोड़ा तो पूरे देश में बवाल मच गया. मीडिया ने जब पूछा कि किसके उपर कार्रवाई होनी चाहिए तो जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कितने पुरुषों पर अब तक कार्रवाई हुई है, जब उन्होंने अपनी पत्नियो को छोड़ा? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कुछ लोग खाली रहते हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर मजा लेने के लिए टीका टिप्पणी करते हैं.

दरअसल, ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ में संगठन की समीक्षा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ने बताया कि पूर्वांचल के 28 जिलों की समीक्षा की जा रही है. इसके तहत आजमगढ़ को दो भागों में बांटा गया है. इस समीक्षा के तहत जहां-जहां संगठन कमजोर है उसे मजबूत किया जाएगा. जिससे आने वाले समय में पार्टी और संगठन को इसका फायदा मिल सके.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल सिंह यादव द्वारा की गई टिप्पणी की राजभर छोटे नेता हैं का जवाब देते हुए शिवपाल पर तंज कसा और कहा कि शिवपाल यादव भारी नेता हैं. सपा से दु:खी होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाए. इतने ताकतवर थे कि सपा के सिंबल से चुनाव लड़ना पड़ा और बाद में पूरी पार्टी के साथ विलय करना पड़ा. अभी आप लोगों ने देखा होगा कि अखिलेश यादव के जन्मदिन समारोह पर लगे पोस्टर से शिवपाल यादव की तस्वीर गायब थी. ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद 6-6 एमएलए लेकर लखनऊ में हैं. हम लोग 6 गोली वाले बाबा हैं. बीजेपी से निकटता के सवाल पर राजभर ने कहा कि अभी किसी भी दल और नेता से गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई है. न सरकार में जाने का विचार किया गया है. 7 क्बूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली के बाद इसकी घोषणा की जाएगी.

.Tags: Azamgarh news, Omprakash Rajbhar, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 09:05 IST



Source link