अमित सिंह/प्रयागराज : बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद अभी पूरी तरीके से थमा नहीं है. इस बीच अब एक और नया मामला तूल पकड़ने लगा है. खास बात यह है कि ये प्रकरण ज्योति मौर्य के परिवार का ही है. जहां उनकी जेठानी ने अपने पति के ऊपर थाने में दहेज संबंधी मुकदमा दर्ज करवाया है. ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा गर्म हो चला है.
बता दें कि ज्योति मौर्य की जेठानी सुभ्रा मौर्य प्रयागराज के मऊआइमा में सरकारी विद्यालय में अध्यापिका पद पर हैं. मूल रूप से फतेहपुर के रहने वाली सुभ्रा की शादी 2009 में आजमगढ़ के विनोद मौर्य से हुई थी. विनोद प्रयागराज में जीएसटी कार्यालय में बतौर स्टेनोग्राफर तैनात हैं. 13 जुलाई को एफआईआर दर्ज करवाते हुए सुभ्रा ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके पति विनोद और परिवार के लोग दहेज में कार और हीरे की अंगूठी की मांग करते हैं. इतना ही नहीं घर में एसी लगवाने और जेवर लाने की भी बात कही जाती है.
ससुराल के लोगों पर प्रताड़ना का आरोपसुभ्रा ने आगे बताया कि जब भी उन्हें तनख्वाह मिलती है तो उनके पति एटीएम कार्ड छीन लेते हैं. इस मामले में धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने कहा कि यह एक पारिवारिक मामला है. महिला ने पति और ससुराल के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी है. वहीं, सुभ्रा मौर्य के पति विनोद का कहना है कि यह हमारा निजी मामला है.
.Tags: Local18, SDM, UP newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 09:31 IST
Source link