शाश्वत सिंह/झांसी. एसडीएम ज्योति मौर्य ( SDM Jyoti Maurya) प्रकरण में विवादों में चल रहे होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. मनीष दुबे एक विभागीय बैठक में हिस्सा लेने झांसी पहुंचे थे. मीटिंग के बाद जब मीडिया ने इस प्रकरण और उनके खिलाफ चल रहे जांच के बारे में सवाल पूछा तो वह कैमरों से बचते नजर आये. मनीष दुबे ने उनके खिलाफ चल रहे जांच से जुड़े सवालों पर पत्रकारों से कहा कि उनके साथ कोई जबरदस्ती न करें. वहीं होमगार्ड के बुंदेलखंड परिक्षेत्र के डीआईजी ने इस पूरे मामले में मनीष के खिलाफ चल रही जांच के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि मनीष अच्छे अधिकारी हैं.शुक्रवार को झांसी के सर्किट हाउस में होमगार्ड विभाग के बुंदेलखंड परिक्षेत्र की बैठक हो रही थी. बैठक की अध्यक्षता डीआईजी रंजीत सिंह कर रहे थे. इस बैठक में सभी जिलों के अफसरों को बुलाया गया था. इस बैठक में हिस्सा लेने एसडीएम ज्योति मौर्या प्रकरण में विवादों में चल रहे महोबा के जिला कमांडेंट मनीष दुबे भी पहुंचे थे. खास बात यह थी कि मनीष इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सिविल वर्दी में पहुंचे. मनीष कैमरों से बचते नजर आये.डीआईजी बोले, अच्छे अधिकारी हैं मनीषवहीं दूसरी तरफ बैठक के बाद होमगार्ड के डीआईजी रंजीत सिंह ने कहा कि औपचारिक रूप से उनकी जानकारी में कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा की वह किसी ज्योति मौर्य को नहीं जानते हैं. मनीष वर्तमान में महोबा में होमगार्ड कमांडेंट हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पहले क्या हुआ है, इसके बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता.मनीष दुबे से ज्योति मौर्य का अफेयर?बता दें कि पति आलोक कुमार मौर्या का आरोप है कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से है. उनका है कि फरवरी महीने में उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में दिखे थे. जिसके बाद से ही उसकी पत्नी और उसका प्रेमी उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं..FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 16:56 IST
Source link