Schools Closed: स्कूली बच्चों की मौज, दिल्ली से लेकर यूपी तक हुई छुट्टी, जानें अपने यहां का हाल

admin

स्कूली बच्चों की मौज, दिल्ली से लेकर UP तक हुई छुट्टी, जानें अपने यहां का हाल

Last Updated:February 11, 2025, 15:17 ISTSchools Closed in Delhi NCR and UP: दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल यानी 12 फरवरी 2025 को स्कूल बंद रहेंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपने स्कूल की छुट्टी का स्टेटस चेक करके ही घर से निक…और पढ़ेंSchools Closed: कई जिलों में कल स्कूल बंद रहेंगेहाइलाइट्सदिल्ली और यूपी में 12 फरवरी को स्कूल बंद रहेंगे.प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या में 14 फरवरी तक स्कूल बंद.महाकुंभ और रविदास जयंती के कारण स्कूलों की छुट्टी.नई दिल्ली (Schools Closed in Delhi NCR and UP). उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फरवरी महीने की शुरुआत छुट्टियों के साथ हुई है. प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं. वहीं, कल यानी 12 फरवरी 2025 को रविदास जयंती के चलते दिल्ली में भी स्कूल बंद रहेंगे (Ravidas Jayanti). महाकुंभ की भीड़ का असर प्रयागराज के नजदीकी जिलों- अयोध्या, वाराणसी और विंध्याचल तक देखा जा रहा है. इन जिलों में भी अगले कुछ दिन स्कूल बंद रहेंगे.

महाकुंभ मेले की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए आईआईटी रुड़की ने वहां निर्धारित किया गया गेट परीक्षा केंद्र भी बदल दिया है. अब प्रयागराज के अभ्यर्थी वाराणसी जाकर गेट परीक्षा देंगे. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर और अयोध्या जिलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 14 फरवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. जानिए देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही कल कहां-कहां स्कूल बंद रहेंगे.

School Holidays: दिल्ली और प्रयागराज में स्कूल बंदकल, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के साथ संत रविदास जयंती भी है. इस अवसर पर प्रयागराज और उसके आस-पास के जिलों में स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. दिल्ली के स्कूलों में सिर्फ कल छुट्टी है यानी परसों, 13 फरवरी 2025 से देश की राजधानी के स्कूल खुल जाएंगे (Delhi Schools Closed). प्रयागराज में 14 फरवरी 2025 तक स्कूल बंद रखने का आदेश आया है (Prayagraj Schools Closed). प्रयागराज के ज्यादातर स्कूल अब 17 फरवरी 2025 (सोमवार) से खोले जाएंगे.

School Closed in Varanasi: वाराणसी में भी बंद हुए स्कूलमहाकुंभ के पलट प्रवाह का असर वाराणसी के स्कूलों पर भी पड़ रहा है. प्रयागराज से सटे होने की वजह से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ है. इसीलिए वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है. यहां 14 फरवरी तक क्लासेस ऑनलाइन मोड में होंगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर क्षेत्र के कक्षा 8 तक के 99 परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने का आदेश दिया है.

School Closed in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में भी स्कूलों की छुट्टीमहाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या भी पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से अयोध्या के स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसीलिए अयोध्या प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है (Ayodhya School Holidays 2025). अयोध्या के जिलाधिकारी ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है. अयोध्या में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 14 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे.

इसी तरह से मिर्जापुर जिले में नर्सरी से क्लास 8 तक के सभी स्कूल भी 14 फरवरी तक बंद रहेंगे.
First Published :February 11, 2025, 15:17 ISThomecareerस्कूली बच्चों की मौज, दिल्ली से लेकर UP तक हुई छुट्टी, जानें अपने यहां का हाल

Source link