हाइलाइट्सबारिश की वजह से कई शहरों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. डीएम नवनीत चहल ने जिले के सभी स्कूलों को दो दोनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है.रिपोर्ट- कामिर कुरैशी
आगरा. उत्तरप्रदेश के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई शहरों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आगरा में भी तीन दिन से लागतार बारिश हो रही है. कभी बारिश थोड़ी देर के लिए बंद होती है, फिर कुछ देर बाद ही दोबारा शुरू हो जाती है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भारी बारिश को देखते हुए आगरा के जिलाधिकारी नवनीत चहल ने जिले के सभी स्कूलों को दो दोनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है.
भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद डीआईओएस मनोज कुमार के द्वारा पत्र जारी कर शहर के सभी बोर्ड से संबंधित स्कूलों को 10 और 11 अक्टूबर को बंद रखने के लिए कहा गया है. इस पत्र के अनुसार अगर कोई स्कूल संचालक आदेश के बाद भी बच्चों को स्कूल बुलाता हुआ मिलता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
छुट्टी के बाद बच्चों में खुशीवहीं आगरा के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जैसे ही स्कूल बंद होने की जानकारी हुई सभी खुशी मनाते नजर आए. बच्चो का कहना है कि इन दिनों हम स्कूल जाते भी थे तो भीग जाते थे, जिससे हम बीमार भी हो गए थे. लेकिन अब स्कूल की छुट्टी हो गई है. इससे थोड़ी राहत मिलेगी. बच्चों ने कहा कि जब तक बारिश खत्म नहीं हो जाती तब तक स्कूल भी नहीं खुलने चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Heavy rain, Schools, UP news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 19:52 IST
Source link