School Reopen: सर्दी के चलते कब तक बंद रहेंगे स्कूल, जानिए दिल्ली, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल

admin

School Reopen: सर्दी के चलते कब तक बंद रहेंगे स्कूल, जानिए दिल्ली, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल



School Reopen: देशभर में इस वक्त जबरदस्त ठंड पड़ रही है. जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों में स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं. कई राज्यों में सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं, तो कुछ राज्यों में प्रशासन स्तर पर फैसले लेने को कहा गया है. ऐसे में दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में स्कूल कब तक बंद रहेंगे, इसकी सभी जानकारी यहां दी जा रही है.

दिल्लीबता दें कि दिल्ली में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में 15 जनवरी के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे. हालांकि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज चलती रहेंगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में हालातों के मद्देनजर जिले स्तर पर स्कूल बंद रखने के फैसले लिए जा रहे हैं. इसके तहत मेरठ में 1 जनवरी तक एवं शाहजहांपुर में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद हैं. वहीं नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में भी 1 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद रखे गए हैं. इसके अलावा कई अन्य शहरों में ठंड के कारण स्कूल के समय में बदलाव किया गया है.

बिहारबिहार में भी कई जिलों में 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं नवादा में 1 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगा. यहां भी जिला प्रशासन स्तर पर फैसले लिए जा रहे हैं.

राजस्थानराजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित किया गया है. लेकिन ठंडी की छुट्टियां बढ़ने के कारण बोर्ड ने गर्मी की छुट्टियों के दिनों में कटौती की है.

हरियाणाहरियाणा में 15 जनवरी के बाद ही स्कूल खुलेंगें. हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश में भी बढ़ती ठंड के कारण स्कूल बंद हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने 25 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-School Closed: देश में बढ़ी ठंड, दिल्‍ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्‍यों में स्‍कूल बंद, जानें अपने राज्‍य का हालUP School Closed: बढ़ती ठंड के कारण यूपी के इन जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश, जानिए कब तक रहेंगी छुट्टियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education, School closedFIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 19:47 IST



Source link