School Online: प्रयागराज में इस मोड में चलेंगे स्कूल, DM ने लिया ये अहम फैसला, जानें क्या है वजह

admin

न हीरो और न विलेन, सपोर्टिंग रोल में जीता दिल, फिल्म पर बरसे थे 345 करोड़

Last Updated:January 24, 2025, 20:21 ISTSchool Online in Prayagraj: महाकुंभ मेले और स्नान पर्वों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल ऑनलाइन मोड में चलेंगे.School ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएगी.School Online in Prayagraj: प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेले और स्नान पर्वों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिले के नगर क्षेत्र में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल 25 जनवरी से 3 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलेंगे. यह निर्णय प्रमुख रूप से बढ़ती भीड़ और जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेशप्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मांडड के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत नगर क्षेत्र में संचालित सभी मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी मीडियम स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलेंगी.

भीड़ के कारण स्कूल जाने में हो सकती है परेशानीमौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान पर्वों के दौरान अनुमान है कि लाखों लोग प्रयागराज में संगम के दर्शन के लिए आएंगे. खासकर 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के दिन करीब 8 से 10 करोड़ लोग शहर में आ सकते हैं. इसके कारण सड़कों पर भारी जाम और यातायात की समस्याएं हो सकती हैं, जिससे बच्चों के लिए स्कूल जाना मुश्किल हो सकता है.

सख्ती से अनुपालन का निर्देशबीएसए ने इस आदेश का सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश दिया है, ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो. इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी, जिससे छात्रों को अपनी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए और वे सुरक्षित रूप से घर पर रहकर अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकें.

स्नान पर्वों को देखते हुए यह निर्णय लिया गयाप्रशासन ने यह कदम विशेष रूप से मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे महत्वपूर्ण स्नान पर्वों को ध्यान में रखते हुए उठाया है, जब शहर में भारी भीड़ उमड़ेगी. इस निर्णय से बच्चों और उनके अभिभावकों को जाम और ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें…BPSC 70वीं PT में 329000 से अधिक उम्मीदवार शामिल, केवल एक को मिला 150 में से 120 अंक, देखें कैटेगरी वाइज संख्याSSC GD कांस्टेबल का भरा है फॉर्म, तो जरूर कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है दिक्कत
First Published :January 24, 2025, 20:21 ISThomecareerप्रयागराज में इस मोड में चलेंगे स्कूल, DM ने लिया ये अहम फैसला, जानें वजह

Source link