School News: देश के कितने स्‍कूलों में नहीं है कंप्‍यूटर और इंटरनेट? चौंका देंगे ये आंकड़ें

admin

School News: देश के कितने स्‍कूलों में नहीं है कंप्‍यूटर और इंटरनेट? चौंका देंगे ये आंकड़ें

School News, Sarkari Report: देश के स्‍कूलों के हालात क्‍या हैं, इस पर केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि खुद को हाईटेक बताने वाले तमाम स्‍कूलों के दावे महज दिखावा हैं. देश के तमाम स्‍कूल ऐसे हैं जिनमें लगे कंप्‍यूटर चालू हालत में नहीं हैं. इसी तरह, आधे से अधिक स्‍कूलों में कंप्‍यूटर तो हैं, लेकिन इंटरनेट की व्‍यवस्‍था नहीं है. ऐसे में यहां पढ़ने वाले बच्‍चों का क्‍या हाल होगा, इसका अंदाजा सहज रूप से लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं केंद्र सरकार की इस रिपोर्ट में क्‍या-क्‍या खुलासे हुए हैं.

UDISE Report: कितने स्‍कूलों में है कंप्‍यूटरकेंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से स्‍कूलों की व्‍यवस्‍थाओं को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. ‘यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (UDISE) प्लस’ के आंकड़ों के मुताबिक, देश के केवल 57.2 फीसदी स्‍कूलों में ही कंप्‍यूटर काम करने की हालत में हैं. इसी तरह, इंटरनेट सुविधा भी देश के सिर्फ 53.9 फीसदी स्‍कूलों में ही उपलब्‍ध है. इसी तरह, देश के 52.3 प्रतिशत स्‍कूलों में रेलिंग वाली रैंप लगी हैं.

Bihar Governor: किस यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं बिहार के नए गर्वनर, कौन है उनका 50 साल पुराना कॉलेज फ्रेंड?

School Admission: एडमिशन में आई गिरावटजहां तक स्‍कूलों में एडमिशन की बात है, तो देश भर के स्‍कूलों में होने वाले एडमिशन में गिरावट आई है. वर्ष 2023-24 में पिछले वर्ष की तुलना में 37 लाख कम एडमिशन हुए हैं. आंकड़े बताते हैं कि 2022-23 में एडमिशन लेने वाले स्‍टूडेंट्स की संख्‍या 25.17 करोड़ थी, जबकि 2023-24 में यह संख्‍या 24.80 करोड़ है. पिछले साल की तुलना में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्‍या में 16 लाख की कमी आई है, जबकि छात्राओं की संख्‍या में 21 लाख की गिरावट आई है.

Tina Dabi Story: नए साल पर UPSC 2015 की टॉपर टीना डाबी, उनकी IAS बहन को मिला ‘खास’ तोहफा
Tags: Education news, Modi government, School newsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 19:56 IST

Source link