नई दिल्ली (School Holidays List). दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य राज्यों में हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उसके साथ ही विंटर वेकेशन के लिए स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. उत्तर भारत के कई राज्यों ने अपने यहां स्कूल बंद करने यानी विंटर वेकेशन शुरू करने का फैसला लिया है (Winter Vacation 2024). दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों ने स्कूल हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है.
25 दिसंबर 2024 को दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जाएगा. इसकी धूम भारत में भी खूब नजर आएगी. कई राज्यों ने क्रिसमस से पहले ही छुट्टियों का ब्योरा तैयार कर लिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ने विंटर वेकेशन शेड्यूल जारी भी कर दिया है. हालांकि हर साल की तरह इस बार भी मौसम को देखते हुए इसमें बदलाव भी किया जा सकता है. अक्सर ऐसा होता है कि छुट्टियां 7 जनवरी तक होती हैं, फिर सर्दी को देखते हुए वेकेशन बढ़ा दी जाती है (Schools Closed).
Winter Vacation in Delhi: दिल्ली में स्कूल बंद कब होंगे?Delhi Schools Winter Vacation 2024: देश की राजधानी दिल्ली में ग्रैप 4 लागू है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर (दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद) के सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की है. इसके अलावा, क्रिसमस खास अवसर पर 25 दिसंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे. ठंड ज्यादा पड़ने पर विंटर वेकेशन जल्दी भी शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें- कहीं उतरवा देते हैं जूते, कहीं खुलवाते हैं मुंह, Exams के लिए बने अजब-गजब नियम
Winter Vacation in Rajasthan: राजस्थान में छुट्टियां कब शुरू होंगी?राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के सभी स्कूलों के लिए 23 दिसंबर को आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, राज्य में संचालित सभी सरकारी व निजी स्कूलों को समर वेकेशन, विंटर वेकेशन या किसी भी तरह की छुट्टी सरकारी कैलेंडर के हिसाब से ही करनी होगी (Rajasthan Schools Winter Vacation 2024). राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग 2024-25 के अंतर्गत 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है.
Winter Vacation in UP: यूपी में विंटर वेकेशन कब होगी?Winter Vacation in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक विंटर वेकेशन होने की संभावना है. हालांकि इस संबंध में यूपी सरकार की तरफ से अभी तक कोई आदेश नहीं आया है. कई प्राइवेट स्कूल क्रिसमस 2024 सेलिब्रेशन के बाद ही अपने यहां विंटर वेकेशन की घोषणा कर देंगे (Christmas 2024 Celebration). वहीं, सरकारी स्कूलों को फिलहाल आदेश का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! बदल गए परीक्षा के नियम, अब 5वीं, 8वीं में भी फेल हो सकते हैं छात्र
Winter Vacation in Punjab & Haryana: खत्म होने वाला है बच्चों का इंतजारPunjab Schools Winter Vacation 2024: पंजाब ,सरकार ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की है. ठंड के मौसम और तापमान की स्थिति के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक विंटर वेकेशन रहेगी (Haryana Schools Winter Vacation 2024). सभी को सलाह दी जाती है कि विंटर वेकेशन में घूमने का प्लान बनाने से पहले छुट्टियां कंफर्म कर लें.
Winter Vacation in Jammu: जम्मू का क्या है हाल?Jammu Schools Winter Vacation 2024: जम्मू और कश्मीर में ग्रेड स्तर के आधार पर शेड्यूल बनाया जाता है. जम्मू के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल 10 दिसंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स की विंटर वेकेशन 16 दिसंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक निर्धारित है. राजस्थान के स्कूल 25 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- ये कोर्स बना देंगे मालामाल, 6 महीने में मिलेगा सर्टिफिकेट, मौज में कटेगी लाइफ
Tags: Delhi winter, Merry Christmas, School closedFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 08:50 IST