School Closed : गर्मी की छुट्टियां अभी-अभी खत्म ही हुई हैं. अब भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल फिर से बंद कर दिए गए हैं. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने चार से छह जुलाई तक उत्तराखंड के सभी जिलों खासकर कुमायूं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत व बागेश्वर जिले के अधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के निर्देश दिए हैं. गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट है. इसके देखते हुए यहां भी 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं.
यूपी के तीन जिलों में भी स्कूल बंद
भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में अगले तीन दिन तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, लखीमपुर और सीतापुर में स्कूल 4 जुलाई को बंद रहेंगे. प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि कक्षाएं नहीं चलेंगी, लेकिन शिक्षक और कर्मचारी स्कूलों में मौजूद रहेंगे. गोरखपुर, आजमगढ़ और संत कबीरनगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है.
पूवोत्तर में भी भारी बारिश, मणिपुर में स्कूल बंद
मणिपुर और असम समेत पूर्वोत्तर के भी कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बुधवार को राज्य में भारी बारिश और कई इलाकों में भीषण बाढ़ के कारण अगले दो दिन तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की.
Tags: Education news, School closed, Summer vacationFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 08:42 IST